1 अप्रैल से इन चीजों में होगा बदलाव: शहरियों पर बोझ, संपत्ति कर में 3 से 10 % तो जलकर में होगी 70 % की बढ़ोत्तरी

1 अप्रैल से इन चीजों में होगा बदलाव: शहरियों पर बोझ, संपत्ति कर में 3 से 10 % तो जलकर में होगी 70 % की बढ़ोत्तरी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • The Burden On The Citizens, 3 To 10 Percent In Property Will Be Increased By 70 Percent In Burning.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सतना पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री का इंतजार करते पक्षकार

  • विलय वाले बैंक को दी गई छूट, अभी चेक बुक और पासबुक काम करेंगी यथावत

एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत के साथ ही आमजन की जिंदगी में कई नई चीजें जुड़ने वाली है। इनमें ज्यादातर बदलाव आपकी जेब और आपकी जिंदगी से जुड़े हुए हैं। यहां हम बात कर रहे है। नगर निगम, बैंक और रजिस्ट्रियों से जुड़ी हुई। यहां पर बैंक ग्राहकों और रजिस्ट्रियां कराने वालों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने रजिस्ट्रियों की समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अर्थात अब आपको पंजीयक कार्यालय में भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से 30 अप्रैल तक पुराने पंजीयन शुल्क पर रजिस्ट्रियां करा सकते है। वहीं अगर ​विलय वाले बैंकों की बात करें तो अभी इन बैंकों को चार से पांच महीने का समय दिया गया। सिर्फ अभी बैंक का सर्वर मर्ज हुआ है। बाकी पासबुक, चेकबुक और एटीएम यथावत चलते रहेंगे। नगर निगम के कुछ टैक्सों में बढ़ोत्तरी होगी। जो तीन से लेकर 70% तक होगी।

बेकार नहीं होंगी इन बैंकों की चेक बुक और पासबुक
इंडियन (इलाहाबाद) सतना लीड बैंक के एलडीएम पीसी वर्मा ने बताया कि अगर आपका बैंक अकाउंट देना बैंक, विजया बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, आंध्र बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक में है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। 1 अप्रैल के बाद भी इन बैंकों की चेक बुक और पासबुक यथावत रहेंगी। आरबीआई से जिन बैंकों का मर्जर हुआ है उनको अभी पांच से छह महीने की छूट है। किसी का बैंक अकाउंट बंद नहीं होगा। सबकी चेकबुक पासबुक पुरानी ही काम करेंगी।

पुराने दर पर होंगी रजिस्ट्रियां
पंजीयक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुराने वित्त वर्ष 31 मार्च के समाप्त होने के कारण 24 मार्च से ही जिला पंजीयक और उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्रियों के लिए भीड़ उमड़ने लगी। नतीजन 25 मार्च से 27 मार्च तक सर्वर डाउन रहा। आनन-फानन में प्रदेश सरकार ने रविवार को भी रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने की बात कही। साथ ही सीएम ने एडवाइजरी जारी की कि कोरोना को देखते हुए पंजीयक कार्यालय में ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में 30 अप्रैल तक पुराने दर पर ही रजिस्ट्रियां होगी। फिर दूसरा आदेश जारी किया गया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए रविवार को अब रजिस्ट्रियां नहीं होंगी। नतीजन रविवार और सोमवार को होली के कारण कार्यालय बंद रहे। मंगलवार को सिर्फ पंजीयक कार्यालय खुला। वहीं अन्य कार्यालय ऐच्छिक अवकाश के कारण बंद रहे। ऐसे में महज 35 से लेकर 50 रजिस्ट्रियां ही हुई। अब बुधवार से रोजाना की तरह भीड़ हो रही है। जैसे अन्य दिनों पर होती थी।

जलकर मे 70 % तक बढ़ोत्तरी
नगर निगम सतना के जलकर प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि नए वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत से 70 % जलकर टैक्स बढ़ जाएगा। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं को 150 रुपए तक जलकर देना पड़ता था, उनसे अब 1 अप्रैल से 250 रुपए लिया जाएगा। वहीं संपत्ति कर प्रभारी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि नगर निगम सीमा में आने वाली संपत्तियों पर 3 से 10 % की बढ़ोत्तरी होगी। मतलब जिन ​घरों का 100 रुपए टैक्स था, उनको अब नए वित्त वर्ष से 103 से लेकर 110 रुपए तक देना होगा। वहीं नगरीय विकास उपकर, शिक्षाकर, जल उपभोक्ता प्रभार, कचरा शुल्क आदि में भी औसत बढ़ोत्तरी की गई है।

ये है अनिवार्य कर
– सम्पत्ति कर
– जलकर
– समेकित कर के रूप में स्वच्छता उपकर
– प्रकाश कर
– अग्नि कर

ये है विवेकाधीन कर
– प्रदर्शन कर
– विज्ञापन कर
– मलवाहन कर
– शिक्षा उपकर
– साप्ताहिक बाजार फीस बैठकी/शुल्क
– निर्यात कर

खबरें और भी हैं…



Source link