हाशिम अमला (Hashim Amla) ने 2004 से 2019 के बीच 124 टेस्ट में 28 शतक और 41 अर्धशतक जड़ते हुए 9282 रन बनाए. (Hashim Amla/Twitter).
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में हाशिम अमला (Hashim Amla Birthday) का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. आज ही के दिन 1983 में डरबन में पैदा हुए अमला ने 15 साल दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेली. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वो वनडे में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा 27 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इसमें से 24 शतक टीम की जीत के काम आए.
अमला ने अपने क्रिकेट की शुरुआत डर्बन हाई स्कूल से की थी. ये ही वही स्कूल था जहां से लांस क्लूजनर और बैरी रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ी निकले थे. स्कूल क्रिकेट में सफल प्रदर्शन के बाद अमला को साल 2000 में न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम में जगह मिली. इसके अगले ही साल वो वर्ल्ड कप खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के कप्तान बने. 2004-05 के अपने घरेलू क्रिकेट सीजन के पहली 8 पारियों में इस बल्लेबाज ने चार शतक बनाए. इसी सीजन में पहले वो डॉल्फिंस टीम के कप्तान बने और फिर ये जिम्मेदारी छोड़ भी दी. इसकी साल उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो एक-एक कर रिकॉर्ड बनाते चले गए. फिर चाहें वनडे क्रिकेट हो या टेस्ट. वो दोनों ही फॉर्मेट में सफल रहे.
अमला ने वनडे में कोहली से भी तेजी से रन बनाए
उन्होंने वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 27 शतक लगाए. इसमें से 24 शतक टीम की जीत के काम आए. वो वनडे में सबसे तेज दो, तीन, चार, पांच, छह और 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने वनडे में मॉर्डन- डे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली से भी तेज रन बनाए. कोहली ने जहां 136 पारियों में 6 हजार रन बनाए, तो वहीं अमला ने यही आंकड़ा 123 पारी में छू लिया था. वहीं, 7 हजार वनडे रन बनाने में भी अमला कोहली से आगे रहे. उन्होंने कोहली की 161 के मुकाबले 150 पारी में इतने रन बनाए. अमला के ये आंकड़े बताते हैं कि वो मॉर्डन-डे क्रिकेट में कोहली के बराबर हैं. अमला ने 15 साल में दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट में 28 शतक और 41 अर्धशतक के दम पर 9282 रन बनाए. वो दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. वहीं, इस बल्लेबाज ने 181 वनडे में 27 शतक की मदद से 8113 रन बनाए. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 44 मैच में 1277 रन निकले.RCB ओपनर पडिक्कल ने की कप्तान कोहली की तारीफ, बोले- साथ खेलने से बल्लेबाजी हुई बेहतर
आखिर विराट कोहली क्यों बनना चाहतें हैं T20 में ओपनर?
कभी डीन जोंस ने अमला को आतंकी कहा था
उनके करियर में एक ऐसा वक्त भी आया था, जब उन्हें ‘आतंकी’ तक कहा गया. ये वाकया 2006 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान हुआ था. तब कॉमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलिय़ाई बल्लेबाज डीन जोंस ने लाइव मैच के दौरान उन्हें ऐसा कहा था. दरअसल, मैच के दौरान अमला ने एक कैच पकड़ा तो कॉमेंट्री कर रहे जोंस ये कहते सुने गए थे कि ‘आतंकवादी को एक विकेट और मिल गया’. इसके लिए जोंस की बहुत आलोचना हुई. उन्होंने अपने किए पर पछतावा भी हुआ और कई बार उन्होंने अमला से माफी मांगी. लेकिन जिस तरह की अपमानजनक बात उन्होंने अमला के लिए कही थी, उसकी भरपाई माफी से होना मुश्किल था. हालांकि, पिछले साल 59 साल की उम्र में जोंस की मुंबई के एक होटल में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वे आईपीएल की कॉमेंट्री के लिए भारत आए थे.