- Hindi News
- Local
- Mp
- : Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases Update; Shivraj Singh Chouhan | MP CM Shivraj Take Strict Decisions Today
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 2332 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।
- एक्टिव केस 17 हजार के पार,55% सिर्फ इंदौर, भोपाल व जबलपुर में
- मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक, सरकार देर शाम तक ले सकती है सख्त फैसले
- संक्रमण दर 10% से नहीं हो रही कम, पिछले 24 घंटे में फिर 9 मौतें
- प्रदेश के 52 में से 19 जिलों में रोजाना 20 से अधिक केस
मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 2332 केस मिले है। यही स्थिति पिछले साल सिंतबर माह में थी। 12 शहरों में रविवार को लॉकडाउन और शेष दिनों में नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद हर रोज पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को एक बार फिर मैदानी अफसरों के साथ मैराथन बैठक कर रहे हैं। ऐसे संकेत मिले हैं कि कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सरकार देर शाम तक कुछ और सख्त फैसले ले सकती है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड नहीं बचे हैं। सबसे ज्यादा स्थिति खराब भोपाल में हो गई है। यहां सिर्फ 44 बेड बचे हैं, इसमें से ICU में केवल 4 मरीजों के लिए बेड बचे हैं। इसी तरह जबलपुर में रोजाना केस बढ़ते जा रहे हैं। यहां के अस्पतालों मंे कोरोना मरीजों को जगह मिलना मुश्किल होगा। 30 मार्च की स्थिति में यहां केवल 52 बेड ही खाली थे। ग्वालियर में भी अब सिर्फ 8 बेड बचे हैं।
प्रदेश में तीन शहर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इंदौर में 643, भोपाल में 498 और जबलपुर में 161 नए संक्रमित मिले हैं। अगर प्रदेश से तुलना करें तो 55% केस सिर्फ इन तीन शहरों में मिले हैं। संक्रमण दर दूसरे दिन भी 10% से अधिक रही है। सरकार की चिंता कोरोना से हो रही मौतों को लेकर है। पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की जान गई। यही वजह है कि सरकार ने मरीजों के इलाज के लिए नई गाइड लाइन 20 मार्च को जारी की थी। जिसके तहत ज्यादा संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड का इंतजाम करने को कहा गया है।
19 जिलों में 20 से अधिक केस
भोपाल, इदौंर और जबलपुर सहित प्रदेश के 52 में से 19 जिले ऐसे हैं, जहां हर रोज 20 से अधिक केस मिल रहे हैं। इनमें से महाराष्ट्र की सीमा से लगे शहरों में संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में खरगौन (89), उज्जैन (70),बैतूल (68), ग्वालियर (55), रतलाम (54), धार (44), छिंदवाड़ा (42), सीहोर (34), शाजापुर (31), रीवा (28), खंडवा (27), झाबुआ (22) व नरसिंहपुर में (22) केस मिले हैं।
5 शहरों में सरकारी अस्पतालो में बेड की स्थिति भोपाल कुल भरे खाली आइसोलेशन बेड 221 220 1 आक्सीजन बेड 767 528 39 ICU बेड 470 466 4 , इंदौर कुल भरे खाली आइसोलेशन बेड 632 559 73 आक्सीजन बेड 1342 1161 181 ICU बेड 610 564 46
जबलपुर कुल भरे खाली आइसोलेशन बेड 20 20 नहीं आक्सीजन बेड 247 212 35 ICU बेड 193 176 17
ग्वालियर कुल भरे खाली आइसोलेशन बेड 7 7 नहीं आक्सीजन बेड 34 26 8 ICU बेड 49 49 नहीं
उज्जैन कुल भरे खाली आइसोलेशन बेड 59 42 17 आक्सीजन बेड 173 116 57 ICU बेड 56 31 25