MPPSC Pre Exam 2020 : एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा टली, अब 20 जून को होगी

MPPSC Pre Exam 2020 : एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा टली, अब 20 जून को होगी


पीसीएस परीक्षा टालने का फैसला कोरोना के चलते लिया गया है.

MPPSC Pre Exam-2020 : मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस के चलते अब एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी टाल दी गई है. इससे पहले महामारी के चलते कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी टालनी पड़ी थी. इसके साथ कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू है.

भोपाल. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 को स्थगित कर दिया है. आयोग ने यह फैसला कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण लिया है. आयोग ने कहा है कि कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति देखते हुए प्रारंभिक परीक्षा की स्थगित की जा रही है. परीक्षा की नई संभावित तिथि 20 जून 2021 है. मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण 15 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज बंद करने का भी फैसला सरकार ने लिया है. इसके अलावा छह अप्रैल को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है.




सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/






Source link