Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मालाखेड़ी, बाबई राेड सहित अन्य जगहाें पर बिजली सप्लाई करने वाले मिल्क डेयरी सब स्टेशन काे छाेटा करने के लिए अब नया सब स्टेशन बनाने के लिए कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने बिजली कंपनी से कहा है। बिजली कंपनी ने दूसरा नया प्रस्ताव बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। अभी मिल्क डेयरी सब स्टेशन पर लाेड अधिक हाेने के कारण एक जगह फाल्ट आता है ताे उससे हजाराें घर अंधेरे में रहते हैं। खासकर बारिश और गर्मी में लाेग ज्यादा परेशान हाेते हैं। गर्मी में घंटाें पसीने में तर हाेकर परेशान रहते और बिजली आने का इंतजार करते हैं।
मिल्क डेयरी सब स्टेशन से करीब 13 हजार कनेक्शन घराें में गए हैं। सब स्टेशन से बाबई राेड पूरा, मालाखेड़ी पूरा, रायपुर गांव तक बिजली सप्लाई हाेती है। जगह-जगह पेड़ लगे हैं। ताराें के समूह रहता है। एक जगह फाॅल्ट आता है ताे पूरे एरिया में बिजली गुल हाे जाती है। यदि नया सब स्टेशन बन जाए और उससे कनेक्शन बंअ जाए ताे यह समस्या नहीं हाेगी और हजाराें लाेगाें काे राहत मिल जाएगी।
कुछ समय पहले बिजली कंपनी ने एक प्रस्ताव बनाया था, लेकिन वह कहां है किसी काे नहीं पता। अब कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने इस मामले काे गंभीरता से लिया है। बिजली अधिकारियाें काे बुलाकर नया सब स्टेशन के लिए प्रस्ताव बनाने और प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने बताया संभाग मुख्यालय के शहर के एक हिस्से में बिजली की इतनी गंभीर समस्या है। जल्द इसके लिए प्रस्ताव बनावाकर इस समस्या काे हल कराया जाएगा।
यहां मिल सकती है जमीन
बिजली कंपनी काे चक्कर राेड से बांद्राभान जाने वाले राेड पर सीधे हाथ तरफ जनपद की जमीन खाली पड़ी है। यहां की जमीन के कुछ हिस्से में सब स्टेशन बनाया जा सकता है। इस सब स्टेशन से मालाखेड़ी बाबई राेड के घरेलू कनेक्शनधारियाें काे अलग किया जा सकता है। सब स्टेशन के लिए जमीन फाइनल करना अब बिजली कंपनी और प्रशासन के हाथ में रहेगा।