अज्ञात हमलावर: मधुवन ढाबे पर नकाबपोश ने किया सामने से फायर, कर्मचारी घायल

अज्ञात हमलावर: मधुवन ढाबे पर नकाबपोश ने किया सामने से फायर, कर्मचारी घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पाउच मांगने आया था हमलावर, उसके दो साथी बाइक चालू कर खड़े थे

रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग स्थित मधुवन ढाबे पर पाउच मांगने आए अज्ञात हमलावर ने कर्मचारी पर फायर कर अपने दो अन्य साथियों के साथ फरार हो गया। बाइक पर आए तीनों ने मुंह पर रूमाल बांध रखे थे। एकाएक हुए हमले में कोई समझ नहीं पाया की आखिर किया हुआ। कर्मचारी के कान के ऊपर से गोली छूती हुई निकल गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम रेफर कर दिया।बुधवार शाम 7.30 बजे मधुवन ढाबे पर कार्यरत कर्मचारी राकेश पिता मोहन खराड़ी निवासी आम्बा के पास एक नकाबपोश आया और उसने दो पाउच मांगे।

कर्मचारी पाउच लेने के लिए जैसे ही काउंटर के नीचे झुका तभी नकाबपोश ने उस पर फायर कर दिया। कुछ ही दूरी पर उसके दो साथी बाइक चालू कर तैयार खड़े थे। फायर करते ही हमलवार भाग कर अपने साथियों के साथ बाइक से भाग निकला। हमले में घायल हुए राकेश को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम रेफर कर दिया। मधुवन ढाबा संचालक भेरूलाल शुक्ला के छोटे भाई कैलाश शुक्ला ने बताया तीन-चार दिन पहले जानकारी मिली थी कि मुझ पर या रिश्तेदार अनिल शुक्ला पर हमला कर हत्या कर सकते हैं। इसको लेकर थाने पर मौखिक सूचना दे दी थी। थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने कहा कि फुटेज से हमलावरों की तलाश की जा रही है। उनके रतलाम भागने की खबर मिली है।

3 माह पूर्व हुआ था विवाद
30 दिसंबर 2020 को राहुल जाट व मधुवन ढाबा संचालक भेरूलाल शुक्ला के बीच विवाद हुआ था। 31 दिसंबर की दोपहर को राहुल जाट ने अपने साथियों के साथ मिलकर विशाल पर तलवार व लाठियों से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से समाजजन ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। इसके बाद 29 जनवरी की रात तो ढाबा संचालक भेरूलाल पर हमला किया गया था। इसमें पुलिस ने संदीप जाट, गजनी उर्फ दिनेश गुर्जर, विशाल त्रिवेदी, अजय जाट सहित अन्य के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया। मामले में 3 फरार हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link