आग का तांडव: डुमना नेचर पार्क में लगी आग, 10 एकड़ की हरियाली खाक, जंगल के अंदर तरफ नहीं फैल पाईं लपटें, सुरक्षित हैं वन्य जीव

आग का तांडव: डुमना नेचर पार्क में लगी आग, 10 एकड़ की हरियाली खाक, जंगल के अंदर तरफ नहीं फैल पाईं लपटें, सुरक्षित हैं वन्य जीव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Fire In Dumna Nature Park, 10 Acres Of Greenery, Flames Could Not Spread Inside The Forest, Wildlife Is Safe

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डुमना नेचर पार्क में बुधवार को आग लग गई। इससे करीब करीब 10 एकड़ के जंगल की हरियाली खाक हो गई। हालांकि सौभाग्य से आग जंगल के अंदर की तरफ नहीं फैल पाई। इससे वन्य प्राणियों या नगर निगम द्वारा पार्क में किए गए किसी भी निर्माण को कोई नुकसान नहीं पहुँच पाया। पार्क के कर्मचारियों ने समय रहते फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया और खुद भी आग को नियंत्रित करने में जुट गए। दमकल के 4 वाहनों ने करीब दो घंटों तक कड़ी मशक्कत की और आग पर काबू पा लिया।

नगर निगम के उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे पार्क के सामने के हिस्से में किसी वजह से आग लग गई और देखते ही देखते यह आग पार्क के अंदर की ओर बढ़ने लगी। कर्मचारियों ने सबसे पहले फायर ब्रिगेड को सूचित किया और उसके बाद खुद ही आग को नियंत्रित करना शुरू कर दिया। कर्मचारी तब तक जुटे रहे, जब तक कि दमकल वाहन नहीं पहुँच गए। दमकल कर्मियों ने वहाँ पहुँचते ही सबसे पहले तो आग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए घास को गीला करना शुरू किया और उसके बाद धधकती आग पर पानी की बौछार की। करीब 4 वाहनों ने कई टैंकर पानी का छिड़काव किया, तब जाकर आग को नियंत्रित किया जा सका। श्री शुक्ला ने बताया कि आग से लगभग 10 एकड़ का जंगल झुलस गया, छोटे पौधे जलकर खाक हो गए, लेकिन इससे किसी भी जानवर को या निगम के किसी स्ट्रक्चर को नुकसान नहीं हुआ है।

कई एकड़ की फसल स्वाहा
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार समीपी गाँव सूरतलाई में दोपहर के वक्त किसानों की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी, जिससे कई किसानों की फसल स्वाहा हो गई। किसानों ने फिलहाल नुकसान की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। इसी प्रकार बरेला में नरवाई में आग भड़की, गीताधाम, पुराने आरटीओ आदि में भी कचरे में आग लगने की घटनाएँ हुईं। आग की इस घटना के बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।

आनन्द टॉकीज से निकला धुआँ
रसल चौक के आगे पुरानी आनन्द टॉकीज के पास लगे कचरे के ढेर में आग भड़क उठी। हालाँकि गहरा काले रंग का धुआँ निकलता देख राहगीर ठिठक गए और उन्हें किसी बड़ी घटना का अंदेशा हुआ। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इस संबंध में फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना है कि आग कचरे में लगी थी, जिससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

खेतों में लगी आग, 8 एकड़ की फसल जली
तिलवारा थानांतर्गत घुंसौर हार ग्राम के एक खेत में खड़ी फसल में आग लग गई। पुलिस के अनुसार थाना पहुंचकर जोधपुर पड़ाव निवासी 52 वर्षीय राजेन्द्र सिंह लोधी ने सूचना दी कि उसकी 17 एकड़ भूमि घुंसौर हार में है और 8 एकड़ जमीन पर छोटे भाई जसवंत सिंह लोधी द्वारा गेहूँ की फसल को बाेया गया है। इसी बीच 28 मार्च को रात 1:30 बजे 8 एकड़ में लगी गेहूँ की फसल में अचानक आग लग गई। इस घटना में फसल के अलावा 40 नोजल वाले पाइप, स्टार्टर एवं पड़ोसी पप्पू उर्फ पूरन लाल लोधी की फसल भी जलकर नष्ट हो गई है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामले की जाँच प्रारंभ कर दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link