इंदौर की रंगपंचमी: राजबाड़ा को चारों तरफ से बेरिकेड्स लगाकर घेराबंदी करेगी पुलिस, एसएएफ, बटालियन, लाइन सहित कई जगहों का बल होगा तैनात

इंदौर की रंगपंचमी: राजबाड़ा को चारों तरफ से बेरिकेड्स लगाकर घेराबंदी करेगी पुलिस, एसएएफ, बटालियन, लाइन सहित कई जगहों का बल होगा तैनात


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रंगपंचमी पर बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं होगी। पिछली बार तो लोग सैकडों की संख्या में राजबाड़ा पहुंच गए थे, लेकिन इस बार पुलिस उसे चारों तरफ बेरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर देगी। सिर्फ यहां से इमरजेंसी काम के लिए निकले लोग और वेक्शिनेशन के लिए जाने वालों को ही इजाजत रहेगी। अफसरों का कहना है कि त्यौहार घर पर मनाएं ताकि देश और शहर भी सुरक्षित रहे। शहर में शुक्रवार को सड़कों पर हुड़दंग रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

डीआईजी मनीष कपूरिया के अनुसार रंगपंचमी पर लोगों को घरों में ही त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। लोगों को साथ कहा जा रहा है कि वे त्यौहार पर हुड़दंग ना मनाएं, घरों में रहें। अभी हालात बहुत खराब हैं। इसलिए वे किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। इसके बाद भी कोई नहीं मानता है तो उसे सबक सिखाने के लिए पुलिस मैदान में खड़ी रहेगी।

रंगपंचमी पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी, वन विभाग के अलावा नगर सुरक्षा समिति, एसएएफ औऱ ट्रैफिक पुलिस के अलावा और भी विभागों का अमला खड़ा रहेगा। हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार राजबाड़े पर भीड़ ना पहुंचे इसके लिए चारों तरफ नजर रखी जाएगी। छतों पर भी पुलिस तैनात रहेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link