कोरोना काल में त्योहार: घरों में रहकर ही मनेगी रंगपंचमी, बाजार खुलेगा, गुना एसडीएम ने कहा-गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य

कोरोना काल में त्योहार: घरों में रहकर ही मनेगी रंगपंचमी, बाजार खुलेगा, गुना एसडीएम ने कहा-गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Guna
  • Rangpanchami Will Be Done Only After Staying In Homes, Market Will Open, Guna SDM Said It Is Mandatory To Follow The Guideline

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एसडीएम अंकिता जैन

रंगपंचमी त्योहार को लेकर नागरिकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। जिस तरह होली पर सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी, उसी प्रकार रंगपंचमी पर भी अनुमति नहीं दी गई है। एसडीएम अंकिता जैन ने बताया कि कलेक्टर के धारा 144 के आदेश के अनुसार ही रंगपंचमी मनाई जाएगी।

सार्वजनिक कार्यक्रम, एकत्रीकरण, जुलूस आदि प्रतिबंधित रहेंगे। लोग अपने-अपने घरों में रहकर ही रंगपंचमी मनाएं। आदेश के अनुसार बाजार रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे। दुकानदार खुद भी मास्क लगाएं और बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान न दें। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार होली का त्योहार लोगों ने घरों में रहकर मनाया, उसी प्रकार रंगपंचमी का त्योहार मनाएं। सभी के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link