कोरोना की दूसरी लहर: मार्च में 2527 संक्रमित मिले, 35 मौत, अक्टूबर 2020 के बाद सबसे अधिक केस आए, मौत व संक्रमितों के आंकड़े छिपा रहा प्रशासन

कोरोना की दूसरी लहर: मार्च में 2527 संक्रमित मिले, 35 मौत, अक्टूबर 2020 के बाद सबसे अधिक केस आए, मौत व संक्रमितों के आंकड़े छिपा रहा प्रशासन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • 2527 Infections Were Found In March, 35 Deaths, Highest Number Of Cases After October 2020, Administration Is Hiding Statistics Of Death And Infected

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के एक महीने में 2527 मामले सामने आए, जो अक्टूबर 2020 के बाद सबसे अधिक है।

  • अस्पतालों में बेड की मारामारी फिर शुरू, भर्ती कराने के लिए लोग हो रहे परेशान
  • सीएम की वर्चुअल मीटिंग में कमिश्नर व कलेक्टर से पूछी वस्तुस्थिति, दिए अधिक कड़ाई के निर्देश

कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक रूप से बढ़ रही है। मार्च में जिले में कुल 2527 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 15 की मौत प्रशासनिक आंकड़ों में दर्शाई गई है। जबकि हकीकत में 35 के लगभग मौतें पिछले एक सप्ताह में हुई है। प्रशासन कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को भी कम करके दर्शा रहा है। 27 मार्च को जिले में 250 से अधिक संक्रमित आए थे, लेकिन प्रशासन के आंकड़ों में 172 संक्रमित ही सामने आए। ये आंकड़े खतरनाक इस कारण है कि अक्टूबर 2020 के बाद सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। CM शिवराज सिंह ने बुधवार को आयोजित वर्चुअल मीटिंग में और कड़ाई के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना से होने वाली मौत चिंता बढ़ाने वाली है। मार्च में जिले में कोरोना का संक्रमण खतरनाक रूप से बढ़ा है। एक महीने में कोरोना के एक्टिव केस 11 गुना बढ़ गए। अब अप्रैल को लेकर और सतर्क रहने की जरूरत है। चिकित्सकों के मुताबिक इस महीने कोरोना सितंबर 2020 का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। पिछले एक सप्ताह से रोज 150 से अधिक संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है। पिछले दो दिनों में 331 संक्रमित सामने आए हैं। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती कराने को लेकर मारामारी मचने लगी है। दरअसल अस्पतालों में क्षमता के आधे बेड ही अभी मरीजों के इलाज के लिए शुरू किए गए हैं।

एक साल में इस तरह कोरोना के आंकड़े घटते-बढ़ते रहे
महीना कुल संक्रमित कुल मौत
मार्च 2020 08 00
अप्रैल 79 01
मई 152 08
जून 166 05
जुलाई 899 15
अगस्त 2930 53
सितंबर 5791 69
अक्टूबर 2748 52
नवंबर 1486 20
दिसंबर 1277 19
जनवरी 2021 730 09
फरवरी 382 01
मार्च 2527 15

दो दिनों में 218 लोग हुए डिस्चार्ज, एक्टिव केस 1283 हुई
जिले में दो दिनों में 218 लोग कोरोना से ठीक हुए। मंगलवार को 99 लोग तो बुधवार को 119 लोग स्वस्थ्य हुए। प्रशासन के आंकड़ों में पिछले एक सप्ताह में 13 लोगों की मौत दर्शाई गई है, जो 22 कम है। बुधवार को भी कोविड से चार लोगों की मौत हुई, लेकिन प्रशासन के आंकड़ों में सिर्फ दो मौत का जिक्र है। जिले में रिकवरी रेट घटकर जहां 91.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी 1283 पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19 हजार 175 और मौत की संख्या 267 हो गई है। वहीं अब तक 17 हजार 625 लोग कोरोना को हरा चुके हैं।
निजी अस्पतालों में कोरोना की जांच पर रोक
शहर के निजी लैब व अस्पतालों में कोरोना टेस्ट पर रोक लगा दी गई है। 25 मार्च से लगाए गए प्रतिबंध को लेकर कोर्ट में चुनौती दी गई है। प्रशासन का दावा है कि निजी लैब में कोरोना को लेकर गड़बड़ी सामने आने के बाद ऐसा कदम उठाया गया है। वहीं बुधवार को इस मामले में चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक की अदालत में सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई पांच अप्रैल को होगी।
15 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तक सभी शासकीय व अशासकीय स्कूल 15 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए पूर्व के आदेश ही यथावत रहेंगे। 15 अप्रैल तक कॉलेजों में भी पढ़ाई नहीं होगी। कृषि विवि ने एक व तीन अप्रैल काे आयोजित परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। कुलसचिव के मुताबिक कृषि अभियांत्रिकी संकाय के अंतर्गत पीजी पाठ्यक्रमों की एक अप्रैल व तीन अप्रैल को प्रथम सेमेस्टर 2020-21 की परीक्षाएं स्थगित की गई है। इसी तरह राइट टाउन स्टेडियम में भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अदालतों में भी भौतिक के साथ वर्चुअल सुनवाई की मांग स्टेट बार काउंसिल की ओर से की गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link