- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Fifty New Centers Were Opened In Bhind District To Introduce Corona Vaccine To 45 + Age People, Fourteen Thousand Vaccine Came From Bhopal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड कोरोन वैक्सीन को लगावाता हुआ युवक।
- मार्च महीने में जिले के 34 हजार लोगों के लगा टीका।
- जिलेभर के 68 केंद्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन।
- वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन करा सकते रजिस्ट्रेशन।
कोरोना वैक्सीन 45 + उम्र के लोगों को लगाए जाना आज 01 अप्रैल से भिंड जिले में शुरू हो गया है। जिले भर में वैक्सीनेशन को लेकर 50 नए केंद्र बनाए गए है। यह वैक्सीन जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर लगाई जा रही हैं। इस तरह जिलेभर में 68 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाने लगा है। यहां वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच रुचि दिख रही है।
भिंड जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को हराने के लिए कमर कस ली। जिलेभर के स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। अब तक 45 + उम्र के उन लोगों के वैक्सीन लगाई जा रही थी जो लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे है। अब एक अप्रैल इस उम्र के सभी लोगों के वैक्सीन लगना शुरू हो चुका है। जिला प्रशासन ने लोगों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए नए 14 हजार 60 वैक्सीन को भोपाल से मंगवाया है। हालांकि यह वैक्सीन का पहला डोज रहेगा। दूसरा डोज भी 28 दिन बाद लगाए जाने की बात लोगों से कही जा रही है। भिंड जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए आने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं अंचल के स्वास्थ्य केंद्रों पर इस संख्या में सुबह के समय कोई खास अंतर नहीं आया।
मार्च महीने में 18 केंद्रों पर लग रहा था टीका, अब नए सेंटर खोले
कोरोना वैक्सीन का पहला टीका अब जिले के 68 केंद्रों पर किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलेभर में 50 नए सेंटर ओपन किए है। एक ही स्वास्थ्य केंद्र पर तीन से चार सेंटर खोले गए है। यह व्यवस्था लोगों की भीड़ को देखते हुए की गई है। ज्ञात हो कि जिले में पूर्व से ही 18 सेंटरों पर 45 साल से अधिक उम्र के बीमार व्यक्तियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीन लगाई जा रही थी। इसके लिए 18 सेंटर बनाए गए थे। अब इन सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई और पचास नए सेंटर खोले जाने से संख्या 68 हो चुकी है।
जिले में पहले दिन का वैक्सीनेशन टारगेट
जिले में पहले दिन कोरोना वैक्सीन को 45 साल से अधिक उम्र के लोगों लगाने का टारगेट रखा गया है। पहले दिन का टारगेट 5900 रखा गया है। जिले में अब तक 34 हजार लोग पिछले एक मार्च से 31 मार्च तक लगवा चुके है। इसमें सबसे ज्यादा वैक्सीन भिंड शहर के लोगों ने लगवाने में रुचि दिखाई है।
जिलेभर में यहां-यहां हो रहा वैक्सीनेशन
भिंड शहर में जिला अस्पताल के अलावा अन्य स्थानों पर वैक्सीन सेंटर खोले गए हैं। इसी तरह मेंहगांव, अमायन, गोरमी, गोहद, मौ, मालनपुर, अटेर, सुरपुरा, फूप, लहार, दबोह, आलमपुर, रौन मछंड, मिहोना और किशनपुरा वैक्सीनेशन सेंटरों को खोला गया है। इन स्थानों पर लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को किया जा रहा प्रेरित
जिले वासियों को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए जिलेभर में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है। मेहगांव, गोहद, लहार, अटेर सहित सभी क्षेत्रों में ग्रामीण लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिखी लापरवाही
वैक्सीनेशन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लगाई जानी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही से नहीं हो सका। कमरे के बाहर वैक्सीन के इंतजार व रजिस्ट्रेशन के दौरान लोग कतार में खड़े रहे। वहीं सेंटर के अंदर एक दूसरे से दूरी का पूरा ध्यान दिया जाता रहा है। वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को चेहरे पर मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है। वैक्सीन लगाए जाने के बाद सुरक्षा के इंतजाम बनाए रखने के लिए भी लोगों को स्वास्थ्य कर्मी प्रेरित कर रहे हैं।
ऑफलाइन ही ज्यादा हो रहे रजिस्ट्रेशन
जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन व्यवस्था में आरोग्य सेतु ऐप और कोविन ऐप से किया जा सकता है। हालांकि शहरी क्षेत्र में दस से पंद्रह फीसदी ही लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 98 फीसदी ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर आधार कार्ड जरूरी है।
वैक्सीनेशन को लेकर है पूरी तैयारी
टीकाकरण अधिकारी डॉ सतीश शर्मा का कहना है कि जिलेभर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। वैक्सीनेशन काे लेकर 5900 लोगों का लक्ष्य तय पहले दिन का किया गया है।