भोपाल का हमीदिया हॉस्पिटल लापरवाही का गढ़ हो गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
जान से खिलवाड़: संगीता अपने हाथ-पैर जुड़वाने हमीदिया में भर्ती हुई थी. डॉक्टर्स ने कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हुए. लापरवाही की हद देखिए कि डॉक्टर्स ने लड़की का दायां पैर जांचा ही नहीं. उसमें फ्रैक्चर था.
संगीता ने हमीदिया के डॉक्टर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कटे हाथ को जोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. डॉक्टरर्स ने बाएं पैर को काटा, लेकिन दाएं पैर का एक्सरे नहीं कराया, सिर्फ टांके लगाकर छोड़ दिया. उसने बताया कि घर पर इलाज के दौरान एक अन्य अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि पैर में दाएं पैर में फ्रैक्चर है. इधर, इन सब के लिए जिम्मेदार लोगों का कहना है कि संगीता फिर भर्ती हो जाए, ऑपरेशन कर दें. आपको बता दें, संगीता सिसोदिया उसी बहु चर्चित केस की पीड़िता हैं, जिनके हाथ और पैर उनके पति ने 9 मार्च को काट दिए थे.