तलवारबाजी: हरियाणा में आयोजित नेशनल पैरा ओलम्पिक व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप में गुना के दीपक शर्मा ने प्रदेश को दिलाया कांस्य पदक

तलवारबाजी: हरियाणा में आयोजित नेशनल पैरा ओलम्पिक व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप में गुना के दीपक शर्मा ने प्रदेश को दिलाया कांस्य पदक


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Guna
  • Deepak Sharma Of Guna Gave The State A Bronze Medal In The National Para Olympic Wheelchair Fencing Championship Held In Haryana

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जीत हासिल करने के बाद दीपक शर्मा।

जिले के बमोरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम म्याना के दीपक मनोज शर्मा ने अपने हौसले के दम पर राष्ट्रीय पैरा ओलिंपिक की तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। 26 से 28 मार्च तक तेरहवीं नेशनल पैरा ओलंपिक व्हीलचेयर फेंसिंग (तलवारबाजी) चैंपियनशिप 2020-21 का आयोजन हरियाणा स्टेट फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा करनाल में किया गया था। छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर फेंसिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डीआर साहू, सचिव डीके साहू एवं कोच विवेक यादव ने दीपक के टैलेंट और हौसले को देखते हुए नेशनल में खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की तरफ से अवसर प्रदान किया। दीपक ने इस अवसर को भुनाते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। मध्य प्रदेश के लिए भी बड़े ही गौरव की बात है क्योंकि मध्य प्रदेश से किसी पैरा नेशनल व्हीलचेयर खिलाड़ी ने यह पहला मैडल जीता है जो कि दोनों प्रदेशों के लिए बड़े ही सम्मान की बात है।

एसोसिएशन के सचिव डीके साहू ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 200 से अधिक खिलाड़ी सम्मिलित हुए। दीपक शर्मा ने बिना प्रैक्टिस के भी पहली बार में ही इस चैंपियनशिप में मुकाबला कर जीत हासिल की।

दीपक शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में व्हीलचेयर फेंसिंग एसोसिएशन ना होने के कारण छत्तीसगढ़ से खेलने का अवसर विशाल चौहान के माध्यम से मिला। दीपक ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुकृपा व छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर फेंसिंग एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी व टीम के खिलाड़ियों को दिया एवं आभार व्यक्त किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link