भिंड में शराब पीने से पांच की मौत, मामला संदिग्ध: पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह बोले-क्षेत्र के बिक रही जहरीली शराब, लोगों की हो रही मौत, पुलिस बोली जांच के बाद मामला होगा स्पष्ट

भिंड में शराब पीने से पांच की मौत, मामला संदिग्ध: पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह बोले-क्षेत्र के बिक रही जहरीली शराब, लोगों की हो रही मौत, पुलिस बोली जांच के बाद मामला होगा स्पष्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Former Minister Dr. Govind Singh Said The Poisonous Liquor Being Sold In The Area, The Death Of People, The Matter Will Be Clear After The Police Bid Investigation

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • मृतकों के परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग।
  • जिला प्रशासन ने होली पर शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई थी ।
  • जिले के यूपी सीमा के गांव में अवैध शराब का चलता कारोबार।

होली के त्यौहार पर जिले में शराब की बिक्री पर पाबंदी थी। इसके बाद भी जिले में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर रहा। जिले की यूपी सीमा पर स्थित दो गांव में दो दिन में पांच लोगों की मौत हुई। मृतकों ने शराब का नशा किया था। यह शराब जहरीली होने की बात सामने आई है। हालांकि इस मामले में मृतकों के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की गई। वहीं क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि जहरीली शराब पीने से इन पांच लोगों की मौत हुई है। पूरे मामले की जांच के लिए एसडीओपी लहार और आबकारी अफसर पहुंचे, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकेगी।

ग्राम असनेट के सरपंच देवेंद्र सिंह के अनुसार संजय (40) पुत्र इंद्रपाल सिंह ने बीते रोज शराब पीते ही उनकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद संजय को ग्वालियर उपचार के लिए भेजा गया। बुधवार की सुबह संजय की उपचार के दौरान मौत हो गई। संजय की तबीयत जहरीली शराब पीने से बिगड़ी थी। वहीं, होली के दिन के बल्लू कुशवाह (35) की मौत हुई थी। उसने भी शराब पी थी। इसके अलावा असनेट गांव में रिश्तेदार के घर आए ऊदल सिंह की मौत भी हुई है। हालांकि इन तीनों में किसी भी मृतक का पीएम नहीं हुआ है।

वहीं इसी गांव के अनूप सिंह राजावत जिला अस्पताल में भर्ती है। उनका कहना है कि होली के दिन उन्होंने गांव में क्वार्टर खरीद कर पिया था। रात के समय पेट में जलन हुई तो वे अस्पताल आए। जहां उन्हें भर्ती कर दिया गया। वहीं इसी गांव के धर्मेंद्र सिंह पुत्र मेहताब सिंह का ग्वालियर में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने भी होली के दिन शराब पी थी, जिसके बाद उनकी आंखों की रोशनी कम होने लगी । तब वे अस्पताल दिखाने पहुंचे, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।

यहां भी शराब पीने के बाद हुई मौत

इधर मिहोना थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुरा गुढ़ा में दो लोगों की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को भी जहरीली शराब से जोड़ा जा रहा है। हालांकि इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने मृतकों के शवों का पीएम कराकर बिसरा जांच के लिए भिजवा दिया है। मिहोना थाना प्रभारी संजय सिंह के अनुसार जैतपुरागुढ़ा निवासी हरेंद्र सिंह (55) पुत्र जुड़ावन सिंह राजावत सोमवार की रात को भोजन कर सो गए थे। अगले दिन मंगलवार को वे मृत मिले। इसीप्रकार से जैतपुरा गुढ़ा निवासी मोनू पुत्र रामइच्छा श्रीवास ने बताया कि उनके बड़े भाई अशोक (45) पुत्र रामइच्छा श्रीवास भी सोमवार की रात में खाना खाकर सोए थे। अगले दिन मंगलवार को वे मृत मिले।

पूर्व मंत्री बोले- मृतकों के परिवार को सरकार दे 10-10 लाख की आर्थिक सहायता

इसी मामले में पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ गोविंद ने कहा कि जिले में जहरीली शराब से दो दिन में 5 लोगों की मौत हुई है। पुलिस की मिलीभगत के चलते जहरीली शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। सरकार मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए आर्थिक सहायता दे। साथ ही अवैध शराब की रोकथाम में लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करे।

उत्तर प्रदेश के रास्ते से आती अवैध शराब

पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि होली के मौके पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित गावों में अवैध व जहरीली शराब का कारोबार खुलेआम हुआ है। इसी शराब के पीने से जैतपुरा गुढ़ा गांव के हरेंद्र, अशोक श्रीवास की मौत हो गई। वहीं असनेट में संजय, बल्लू कुशवाह, ऊदल सिंह की मौत हो गई। जबकि धर्मेंद्र सिंह व अनूप सिंह जीवन व मौत से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अवैध व जहरीली शराब का कारोबार मिहोना असनेट में उत्तरप्रदेश के रास्ते से हो रहा है। लगातार जहरीली शराब से मौतें होने के बावजूद अवैध व जहरीली शराब के कारोबार पर कोई रोक नही लग पा रही है। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

एसडीओपी व आबकारी अफसर जांच के लिए पहुंचे असनेट

बुधवार की शाम लहार एसडीओपी अवनीश बंसल और आबकारी की टीम असनेट गांव पहुंची। जहां जहरीली शराब पीने से 3 मौत होने की चर्चा है। पुलिस के मुताबिक किसी भी ग्रामीण ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है। वहीं किसी भी मृतक का पीएम भी नहीं हुआ है। इधर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि लहार क्षेत्र में यूपी से जहरीली शराब खपाई जा रही है, जिससे लोगों की मौत हुई है। उन्होंने शराब पीने के बाद हुई लोगों की मौत पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

खबरें और भी हैं…



Source link