मध्य प्रदेश के चार जिलों में लगा लॉकडाउन. (सांकेतिक तस्वीर)
रतलाम, खरगोन और बेतुल में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा, जबकि छिंदवाड़ा में गुरुवार आधी रात से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
लॉकडाउन की बड़ी वजह है महाराष्ट्र सीमा
इससे पहले सरकार ने इन चार जिलों सहित 12 जिलों में संडे लॉकडाउन की घोषणा की थी. छिंदवाड़ा के कलेक्टर सौरभ सुमन के मुताबिक, यह फैसला इसलिए किया गया कि यह जिला महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है और बड़ी संख्या में लोग पड़ोसी राज्य से रंग पंचमी मनाने के लिए आ रहे हैं.
गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 2546 नए केसआपको बता दें कि मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 2546 नए केस मिले. सितंबर 2020 के बाद से यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. फिलहाल मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 18,057 एक्टिव केस हैं. नमूनों के पॉजिटिव पाए जाने की दर बढ़कर 9.9% फीसदी हो चुकी है. मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ”कोरोना मरीजों के लिए राज्य में बेड्स की संख्या बढ़ा दी गई है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सख्ती की जा रही है. सरकार संपूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, इसलिए लोगों को कोवड-19 की गाइडलाइन फॉलो करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.”