रंगपंचमी पर भी होली जैसी सख्ती: ग्रुप में नहीं खेल सकेंगे रंग-गुलाल, गेर-जुलूस निकाला तो होगी कार्रवाई, बाजार खोलने और लोगों के आने-जाने पर रोक नहीं

रंगपंचमी पर भी होली जैसी सख्ती: ग्रुप में नहीं खेल सकेंगे रंग-गुलाल, गेर-जुलूस निकाला तो होगी कार्रवाई, बाजार खोलने और लोगों के आने-जाने पर रोक नहीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Collectively Played Rang Gulal, Ger, If The Procession Is Taken Out There Will Be Action, Opening The Market And There Is No Restriction On The Movement Of People.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रंगपंचमी पर भोपाल में होली जैसी ही सख्ती रहेगी। हालांकि लोगों के आने-जाने और मार्केट खोलने पर पाबंदी नहीं रहेगी।

  • भोपाल कलेक्टर की अपील- संक्रमण रोकने मास्क लगाएं, जरूरी होने पर भी घर से बाहर जाएं

भोपाल में शुक्रवार को रंगपंचमी के दिन भी होली जैसी ही सख्ती रहेगी। लोग सामूहिक रूप से रंग गुलाल नहीं खेल सकेंगे। लोगों के एकत्रित होने और जुलूस निकालने पर भी पाबंदी रहेगी। हालांकि लोगों के आने-जाने और बाजार खोलने पर पाबंदी नहीं रहेगी। शुक्रवार को छुट्टी है। प्रशासन ने लोगों से घर पर ही रह कर त्योहार मनाने की अपील की है।

मालवा-निमाड़ में फीकी रहेगी रंगपंचमी:न गेर निकलेगी और न ही सामूहिक आयोजन होंगे; इंदौर में बिना कारण निकले तो पुलिस करेगी सख्ती, वैक्सीनेशन के लिए छूट रहेगी

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा, लोग रंगपंचमी पर भी घर में ही त्योहार मना सकेंगे। बाहर गेर या जुलूस निकला, तो कानूनी कार्रवाई होगी। उन्हाेंने साफ किया कि लोगों के आने-जाने और मार्केट खोलने को लेकर प्रतिबंध नहीं है। लवानिया ने कहा कि संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए जनता का सहयोग चाहिए। उन्होंने अपील की है कि लोग भीड़-भाड़ न करें। जरूरी हो, तब ही बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं।

कोविड प्रावधानों का पालन नहीं तो कार्रवाई

रंगपंचमी के दिन भी जगह-जगह पुलिस की बैरिकेडिंग रहेगी। इस दौरान पुलिस बेवजह घूमने वालों पर भी नजर रखेगी। मास्क न पहनने वालों पर भी कार्रवाई तेज की जाएगी।

भोपाल में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में बुधवार को 3500 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें 499 लोग संक्रमित पाए गए और 1 कोरोना मरीज की मौत हुई। इससे पहले भी भोपाल में मंगलवार को 498, सोमवार को 497 नए मामले सामने आए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link