वैक्सीनेशन: भोपाल में 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगना शुरू, आज 40 हजार लोगों को लगाने का लक्ष्य

वैक्सीनेशन: भोपाल में 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगना शुरू, आज 40 हजार लोगों को लगाने का लक्ष्य


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी में 45 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन आज से शुरू। 170 से अधिक केन्द्रों पर लगेगी वैक्सीन। भोपाल में एक दिन में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया।

भोपाल में 170 से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरुवार सुबह 9 बजे से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। इससे पहले 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लोगों को गंभीर बीमारी होने के चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती थी। अब किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार ने भोपाल में एक दिन में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में वैक्सीन निःशुल्क लगाई जाएगी। जबकि निजी स्वास्थ्य संस्थानों में 250 रुपए में यह वैक्सीन लगवाई जा सकती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भोपाल ने बताया कि कोविड -19 वैक्सीनेशन एम्स, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, खुशीलाल आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी अस्पताल, गैस राहत चिकित्सालयों, कस्तूरबा, ईएसआई, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल डिस्पेंसरी, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, संजीवनी क्लीनिक, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं चिन्हित निजी चिकित्सालयों में किया जा रहा है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जनता से अपील की है कि ऐसे सभी व्यक्ति जो 45 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुके हैं वे ऑनलाइन पंजीयन करवाकर अथवा नजदीकी संस्था में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीनेशन के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी ऑनलान पंजीकरण करवाया जा सकता है। जिसमें अपनी सुविधा अनुसार अस्पताल का चयन किया जा सकता है। कोविड -19 वैक्सीनेशन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link