सराफा व्यापारी के बेटे की हत्या का मामला: हत्या के बाद भोपाल भागे थे आरोपी , सोने की अंगूठी और चांदी का कड़ा रखा था गिरवी

सराफा व्यापारी के बेटे की हत्या का मामला: हत्या के बाद भोपाल भागे थे आरोपी , सोने की अंगूठी और चांदी का कड़ा रखा था गिरवी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • After The Murder, The Accused Had Fled To Bhopal, The Gold Ring And The Silver Bracelet Were Kept

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मौके से पुलिस ने कई साबुत किए थे एकत्र , इनसेट में मृतक अरविन्द सोनी

व्यंकटेश नगर से लापता अरविंद सोनी (39) की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी कृष्णा उर्फ केके उर्फ कृष्णकांत मालवीय और उसकी साथी रोहित डाॅन सहित अन्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश पर 3 अप्रैल तक अरोपिया का रिमांड लिया है। सभी आरोपियों ने इस घटना को करना काबुल लिया है। आरोपियों ने हत्या करने के बाद भोपाल की और भागना बताया है और मृतक अरविन्द के हाथ की सोने की अंगुठी और चांदी का कड़ा किसी के वहा गिरवी रखा था। जिसे पुलिस को बरामद करना अभी बाकि है।

मुख्य आरोपी कृष्णकांत मालवीय

मुख्य आरोपी कृष्णकांत मालवीय

तीन साल पहले लिए थे 5 लाख रूपये — पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आएगी मृतक अरविंद ने आरोपियों से ₹5 लाख रूपये 3 साल पहले लिए थे, और रुपए लंबे समय से नहीं लौट आने के बाद यह विवाद सामने आया आरोपी उससे ब्याज सहित 7लाख रूपये मांग रहे थे,और अरविंद इस बात से इंकार कर रहा था। कि रुपए के लिए उसे उसके पिता जी से बात करनी होगी जिसके बाद 26 मार्च के आसपास आरोपी उसे अपहरण कर ले गए और मौत के घाट उतारा था।

डीएसपी मुख्यालय अजय वाजपेयी ने बताया कि आरोपी कृष्णा उर्फ की के कृष्णकांत मालवीय, रवि मालवी ,रोहित डॉन और सौरभ श्रीवास्तव सिपाही को हत्या के षड्यंत्र में आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कि जिसमें कृष्णा ने कहा कि शराब पीने के बाद रुपए मांगने की कहानी शुरू हुई। जिसके बाद अरविंद को पूरा हिसाब बताया गया ,जिस पर अरविंद का कहना था। कि मैं पापा से बात करनी पड़ेगी ।जिसके बाद रवि और रोहित ने मारपीट शुरू कर दी थी। सिपाही सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि अरविंद के पैर बांधकर पीटा गया था ।पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी से हत्या के बाद वह किस रूट से बाहर भागे थे यह भी जानकारी ली है ।

यह था मामला

व्यंकटेश नगर निवासी अरविंद सोनी पुत्र दिनेश सोनी पहले तेजाजी नगर बायपास पर ढाबा चलाता था। लेकिन लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर वह अभी कालानी नगर में औषधि भंडार पर काम करता था। उसके भाई अभिषेक और पिता दिनेश का सराफा में कामकाज हैं। साथ ही पिता प्रॉपर्टी ब्रोकर भी हैं। भाई ने ही एरोड्रम थाने पर 26 मार्च को शाम अरविंद की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उसने पल्हर नगर में रहने वाले ब्याज का काम करने वाले कृष्णा मालवीय पर आशंका जताई थी। अगले दिन सनावदिया के पास अरविंद का शव मिला था। उसके शरीर पर मारपीट के काफी निशान थे।

खबरें और भी हैं…



Source link