- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Boyfriend And Girlfriend Ate Poison, Both Died, Girlfriend Was Scolded By Family Members Who Had Gone To Meet Her Boyfriend, After That Both Of Them Met In The Room Unconscious
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कटनी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार वालों की डांट से दुखी प्रेमी-प्रेमिका ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के रैपुरा निवासी उत्तम रैकवार (25) और अमगांव निवासी पूजा लोधी (24) के बीच प्रेम संबंध था। उत्तम रैकवार के परिवार वालों ने बताया कि युवती उनके घर उत्तम से मिलने के लिए आई थी। इस पर उसे डांटकर अपने घर जाने के लिए कहा गया। युवती वहां से चली भी गई। कुछ देर बाद परिवार वाले अपने काम से घर से बाहर चले गए। इसी बीच सूचना मिली कि उत्तम के कमरे में उत्तम और पूजा दोनों बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर पहले उत्तम की मौत हो गई और फिर युवती ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।