वीडियो में हार्दिक पंड्या यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘ये नेट्स है, ये मैं हूं, ये हमारा गार्डन है और वहां पार्टी चल रही है.’ वीडियो में साफ दिख रहा है कि हार्दिक पंड्या के खाने के टेबल पर कौवों का झुंड आ पहुंचा. उस वक्त पंड्या अपनी पत्नी नताशा के साथ खड़े थे. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हार्दिक पंड्या ने इस वीडियो को छह घंटे पहले शेयर किया है, जिसके अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 8 लाख से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
Happy Birthday: मुरली विजय ने अपने माता-पिता को क्यों कहा-मैं खुदकुशी नहीं करूंगा
स्पिन अटैक बन रही भारत की कमजोरी, चहल-कुलदीप ने भरोसा गंवाया, विकल्प की तलाश: लक्ष्मण
बता दें कि इंग्लैंड से टी20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद पंड्या आईपीएल के तैयारियों में जुट गए हैं. पंड्या बुधवार को जसप्रीत बुमराह के साथ चेन्नई पहुंचे थे. पंड्या मुंबई इंडियंस टीम क अहम खिलाड़ी हैं. आईपीएल के 14वें सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच 9 अप्रैल को खेला जाएगा.
2021 के लिए मुंबई इंडियंस की फुल स्क्वॉयड: रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, मार्को जेन्सन, युद्धवीर सिंह, जेम्स नीशम और अर्जुन तेंदुलकर.