- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- From Today, People Above 45 Years Of Age Will Get Vaccinated At 200 Centers In The District, 60 Thousand Doses Have Been Received.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक अप्रैल दिन गुरुवार को जिले के 200 सेंटर पर 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
- केंद्रों पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगाई जाएगी
- आरोग्य सेतु, कोविन 0.2 एप के माध्यम से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, मनपंसद सेंटर का चयन
जिले में आज गुरुवार से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगेगा। आज के लिए 25 हजार का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कुल 200 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 70 शहरी तो 130 ग्रामीण क्षेत्रों के सेंटर हैं। जिले को बुधवार शाम को 59 हजार 400 डोज मिली है। इस डोज को शनिवार तक समाप्त करना है। इसके बाद अगले सप्ताह का डोज रविवार तक प्राप्त होगा। लोगों को वैक्सीन लगवाने में परेशान हो इसके लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा। इसके अलावा लोग आरोग्य सेतु, कोविन 0.2 एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी मनपंसद सेंटर का चयन कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार जिले में 45 से अधिक उम्र के लोगों की आबादी लगभग 15 लाख के लगभग है। 45 से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित और सीनियर सिटीजन को पहले से ही वैक्सीन लग रही है। अब गंभीर बीमारी का बैरीकेट हटा दिया गया है। 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के निर्णय से कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर रोक लगेगी। मार्च में जिले में कोविड संक्रमितों का जो आंकड़ा सामने आया, इसमें 20 वर्ष से 50 वर्ष के लोगों की संख्या अधिक आ रही है।
ऑन द स्पॉट होगा पंजीयन, फोटो पहचान पत्र लेकर पहुंचे सेंटर
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन दाहिया के मुताबिक वैक्सीन का डोज बुधवार शाम को ही मिला है। इस कारण सेंटर्स आदि एप में नहीं दिख रहा था। लोगाें को परेशान न हो इसके लिए सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीका लगेगा। आन द स्पॉट पंजीयन के लिए लोगों को काउंटर पर अपना कोई पहचान पत्र देना होगा। स्वयं से पंजीयन कराने के लिए सिर्फ पहचान पत्र दिखाकर सेंटर पर वैक्सीन लगवा सकेंगे। हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है।
इस तरह खुद करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
डॉक्टर दाहिया के मुताबिक वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोग खुद से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आरोग्य सेतु, कोविन 0.2 एप मोबाइल पर अपलोड कर अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के समय अपना मोबाइल नंबर, स्वयं का पूरा विवरण और कोई एक फोटो पहचान पत्र की फोटो खींच कर अपलोड करना होगा। इसके बाद मनपंसद सेंटर और टाइम का चयन करना होगा। सरकारी सेंटरों पर जहां टीका पूरी तरह से नि:शुल्क है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए शुल्क देना होगा। पंजीयन के बाद आवेदक के मोबाइल पर मैसेज आएगा।
इन केंद्रों पर लगेगा वैक्सीन का टीका
- 16 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
- 04 सिविल डिस्पेंसरी
- 10 संजीवनी क्लीनिक
- 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
- 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
- 110 उप स्वाथ्य केंद्र
- 24 निजी अस्पताल
- 10 शहर के बड़े शासकीय अस्पताल व मेडिकल कॉलेज
शहर में यहां लगेगा टीका
रांझी अस्पताल, एल्गिन, विक्टोरिया वार्ड नम्बर 02, मेडिकल कॉलेज, एम.एच. हास्पिटल जबलपुर, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रांझी, जीसीएफ हास्पिटल जबलपुर, एसएएफ. 6वीं बटालियन रांझी, पुलिस हाॅस्पिटल 01, सेन्ट्रल रेलवे हॉस्पिटल, सेन्ट्रल जेल हॉस्पिटल 01, एमपीपीएमसीएल हॉस्पिटल रामपुर, केन्ट, VFJ हास्पिटल रांझी, जबलपुर अस्पताल, तिलवारा यूपीएचसी, संजय नगर यूपीएचसी, कोतवाली यूपीएचसी, प्रसूतिका गृह मोतीनाला, जीएएमसी आयुर्वेदिक कॉलेज, मोतीलाल नेहरू हाॅस्पिटल गोराबाजार, एग्रीकल्चर डिस्पेंसरी, यूपीएचसी सुहागी, यूपीएचसी गुप्तेश्वर, यूपीएचसी परसवाड़ा, यूपीएचसी पोलीपाथर, यूपीएचसी शांति नगर जबलपुर, यूपीएचसी अधारताल, यूपीएचसी बड़ा फुहारा, यूपीएचसी घमापुर, यूपीएचसी स्नेहनगर, यूपीएचसी उखरी, यूपीएचसी कजरवारा, यूपीएचसी सुभाष नगर, संजीवनी क्लिनिक मंडीटोरिया, संजीवनी क्लिनिक नवनिवेश कॉलोनी, लेमा गार्डन गोहलपुर मोतीलाल नेहरू वार्ड नम्बर 38, करमेता संजीवनी क्लिनिक, ब्रजमोहन नगर रामपुर, प्रभात नगर कठौंदा वार्ड 72, रैंगवा बस्ती वार्ड 72, पिपरिया रांझी वार्ड 79, वीकल वार्ड 76, सीडीयू गोरखपुर, सीडीयू मिलौनीगंज, और हाईकोर्ट में वैक्सीन लगाई जा रही है।
सांसद राकेश सिंह व विधायक रोहाणी लगवाएंगे टीका
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन दाहिया के मुताबिक सुबह 11 बजे सांसद राकेश सिंह जबलपुर अस्पताल में और विधायक अशोक रोहाणी इसी टाइम पर महाकोशल डिस्पेंसरी में वैक्सीन लगवाएंगे। कमिश्नर बी. चंद्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने लोगाें से अधिक संख्या में पहुंच कर वैक्सीन लगवाने की अपील की है। कोविड संक्रमितों का इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक वैक्सीन लगवाने वालों में कोविड संक्रमित होने पर भी फेफड़ों के संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।
पांडे अस्पताल को कारण बताओ नोटिस
निजी अस्पतालों में वैक्सीन का रेट 250 रुपए निर्धारित है। इसके बावजूद ब्यौहारबाग स्थित पांडे अस्पतालों में 550 रुपए लिए जा रहे थे। सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुररिया ने अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं हिदायत दी है कि 250 रुपए अधिक शुल्क लेने पर अस्पताल में वैक्सीनेशन की सुविधा छीन ली जाएगी।