- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Vaccination Started At 151 Centers, Crowds Of People Engaged At The Centers On The First Day, People Said After Getting Vaccinations Was Waiting For Their Number For A Long Time
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीका लगवाती हुई महिला।
- जिले में 45 से अधिक उम्र के 6.18 लाख लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका, तीन कैटेगरी में लग रहा टीका
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाओ के लिए गुरुवार से जिले में 45+ के लोगोंं को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू किया गया है। जिले में एकसाथ 151 टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के पहले दिन केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी। टीका लगवाने के लिए लोगों में उत्सुकता देखने को मिली। जिला अस्पताल में बने टीकाकरण केंद्र पर सुबह 9 बजे से टीका लगाने का कार्य शुरू किया गया। यहां सुबह 8.30 बजे से ही टीका लगवाने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
केंद्र खुलते ही लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और टीका लगवाया। टीका लगवाने पहुंचे लोगों ने टीका लगवाने के बाद कहा- लंबे समय से अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे। आज टीका लग ही गया। जिला अस्पताल केंद्र पर सुबह 9 बजे से 9.30 बजे तक 130 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र खुरई, देवरी, बंडा, रहली, गौरझामर, देवरी समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीकाकरण किया जा रहा है। यहां बता दें टीकाकरण शाम 5 बजे तक चलेगा। जिले में 45 से अधिक उम्र के 6.18 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा।

टीका लगवाने के लिए केंद्र पर लगी लोगों की भीड़।
पहले रजिस्ट्रेशन और फिर वेरिफिकेशन के बाद लग रहा टीका
जिला अस्पताल के जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र के भवन में कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्र बनाया गया है। यह भवन अस्पताल के मुख्य द्वार के ठीक पीछे की ओर है। केंद्र पर पहुंचने पर लोगों को टीका लगवाने के रजिस्ट्रेशन कराना पड़ा और उसके बाद वेरिफिकेशन कराया। इसके बाद टीका लगा। इसके अलावा कुछ लोग पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर केंद्र पर पहुंचे, जिन्हेंं वेरिफिकेशन के बाद टीका लगाया गया।
तीन कैटेगरी में लगाया जा रहा टीका
टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को तीन कैटेगरी में टीका लगाया जा रहा है। केंद्रों पर फ्रंट लाइन वर्कर, सीनियर सिटीजन और 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जिले के केंद्र पर टीकाकरण सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को टीका लगाया जाएगा। शेष मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को टीकाकरण नहीं होगा।