Corona Vaccination: आज से 45 पार लोगों को लगेगी वैक्सीन, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

Corona Vaccination: आज से 45 पार लोगों को लगेगी वैक्सीन, जानिए क्या है सरकार की तैयारी


मध्‍य प्रदेश में 1.18 करोड़ लोगों की उम्र 45 साल से ज्‍यादा है.


देश के साथ आज से मध्‍य प्रदेश में 45 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने का काम शुरू हो गया है. इस बीच शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने खास तैयारी की है.

भोपाल. कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के अगले चरण के तहत आज यानी 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. खास बात ये है कि पूरे देश में 45 साल की उम्र पार करने वाले लोगों की संख्या 45 करोड़ के पार है. जबकि मध्य प्रदेश में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 1.18 करोड़ से ज्यादा है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने वैक्सीनेशन का टारगेट दोगुना कर दिया है. प्रदेश में रोजाना 4 लाख डोज लगाने का टारगेट रखा गया है.

जबकि वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या भी 2 हजार से बढ़ाकर 3 हजार से ज्यादा की गई है. राजधानी भोपाल में 170 सेंटर में वैक्सीन लगाने का इंतजाम किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आम लोगों से अपील की है कि कोरोना की इस परिस्थिति से निपटने के लिए वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन करवाएं. सरकार ने वैक्सीनेशन पर भ्रम को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाने की बात कही है.

अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश
शिवराज सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए अस्पतालों में बेड बढ़ाने का फैसला किया है. प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पताल में 15482 बेड बढ़ाए जाएंगे. वर्तमान में प्रदेश में आइसोलेशन, ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की संख्या 20139 है, जिसे बढ़ाकर अब 35621 किया जाएगा. भोपाल में 3985 बेड से बढ़कर 6000 बेड किये जायेंगे. जबकि इंदौर में बेड की संख्‍या 4886 से बढ़कर 10000 की जाएगी.वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता

सरकार की इन कोशिशों के बावजूद भी लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर अभी भी भ्रम बना हुआ है. हालांकि इसे दूर करने के लिए सरकार की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने भी वैक्सीन लगवाई है. इसके अलावा सरकार के कई और मंत्री भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.









Source link