Good News: अब घर बैठे खुद बनाएं अपना लर्निंग लाइसेंस, इस प्रोसेस को करें फॉलो

Good News: अब घर बैठे खुद बनाएं अपना लर्निंग लाइसेंस, इस प्रोसेस को करें फॉलो


मध्य प्रदेश में अब लर्निंग लाइसेसं के लिए आरटीओ में नहीं भटकना पड़ेगा. (सांकेतिक तस्वीर)

Good News: नए वित्तीय साल के परिवहन विभाग कई बदलाव करेगा. वह लर्निंग लाइसेंस की ऑनलाइन सर्विस पर फोकस कर रहा है. ताकि, बेवजह लोगों को आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

भोपाल. अब लर्निंग लाइसेंस (Learning license) के लिए RTO के बार-बार चक्कर नहीं काटने होंगे. नए वित्तीय साल से परिवहन विभाग कई बदलाव करने जा रहा है. इन बदलावों में लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन सर्विस पर ज्यादा फोकस किया गया है.

विभाग के मिली जानकारी के मुताबिक डुप्लीकेट और लाइसेंस रिन्युअल की आनलाइन सर्विस 15 अप्रैल से शुरू होगी. लर्निंग लाइसेंस को आधार नंबर से जोड़ दिया गया है. आधार कार्ड के माध्यम से लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. लर्निंग लाइसेंस के लिए 60 फीसदी सवालों के सही जवाब देने पर लाइसेंस अपने आप जनरेट हो जाएगा.

ये होगी प्रोसेस

लाइसेंस चाहने वाले को परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद ऑनलाइन सर्विस मेन्यु के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस का चयन करना होगा. इसमें सारथी सर्विस पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा. इसके बाद लर्निंग लाइसेंस को सिलेक्ट करना होगा. आधार नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड)आएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद जानकारी भरनी होगी.









Source link