IPL 2021: सीएसके के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं (CSK/Twitter)
IPL 2021: आईपीएल 2021 को अपना सफल सीजन बनाने और ट्रॉफी जीतने के इरादे से खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर सुबह 7 बजे ही उतर आते हैं.
आईपीएल 2021 को अपना सफल सीजन बनाने और ट्रॉफी जीतने के इरादे से खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर सुबह 7 बजे ही उतर आते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में प्रैक्टिस के साथ-साथ खिलाड़ियों के बीच बॉन्डिंग भी साफ दिखाई दे रही है.
IPL 2021 शुरू होने से पहले CSK को झटका, जोश हेजलवुड ने नाम लिया वापस
IPL 2021: फिर दिखा धोनी-रैना का याराना, चिन्ना थाला ने लिखा दिल छू लेने वाला मैसेजचेन्नई सुपर किंग्स के शेयर किए गए इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के बीच दोस्ती भी साफ देखी जा सकती है. यह दोनों खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस के दौरान बल्लों को लेकर कुछ बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
07:03 Anbu Moments! #Yellove #WhistlePodu @msdhoni @ImRaina pic.twitter.com/eJ1pdDuLMt
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 1, 2021
आईपीएल 2021 के लिए सीएसके का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुंबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सीएसके की नई जर्सी लॉन्च की गई है. चेन्नई की जर्सी में पीले रंग के साथ-साथ इंडियन आर्मी का कैमोफ्लेज भी जोड़ा गया है. जर्सी में कंधे पर कैमोफ्लेज रंग को जगह मिली है. वहीं, आईपीएल का ओपनिंग मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.