IPL 2021: आरसीबी का पहला मुकाबला मुंबई इडियंस के साथ 9 अप्रैल को चेन्नई में होगा. (PC: Devdutt Padikkal Twitter)
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. ऐसे में विराट कोहली और टीम की कोशिश होगी कि वह आईपीएल 2021 में इस सूखे को खत्म करें. इस साल फ्रैंचाइजी ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया और 8 नए खिलाड़ी खरीदे.
टीम को इस बार सबसे ज्यादा 5 मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गॉर्डंस में खेलना है. चार मैच अहमदाबाद में और तीन मैच चेन्नई में खेलने हैं. टीम दो मैच मुंबई में भी खेलेगी. कोरोना के कारण इस बार लीग के मुकाबले सिर्फ 6 वेन्यू पर होने हैं. 8 में से कोई भी टीम होम ग्राउंड पर मुकाबला नहीं खेलेगी.
IPL 2021: खिताबी सपना पूरा करने के लिए इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है RCB
IPL 2021 शुरू होने से पहले CSK को झटका, जोश हेजलवुड ने नाम लिया वापसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फुल शेड्यूल इस प्रकार है:
तारीख — बनाम — मैदान — समय
9 अप्रैल — मुंबई इंडियंस — चेन्नई — 7:30 शाम
14 अप्रैल—सनराइजर्स हैदराबाद — चेन्नई — 7:30 शाम
18 अप्रैल—कोलकाता नाइट राइडर्स — चेन्नई — 3:30 दोपहर
22 अप्रैल—राजस्थान रॉयल्स —मुंबई — 7:30 शाम
25 अप्रैल—चेन्नई सुपर किंग्स — मुंबई — 3:30 दोपहर
27 अप्रैल—दिल्ली कैपिटल्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
30 अप्रैल—पंजाब किंग्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
3 मई—कोलकाता नाइट राइडर्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
6 मई—पंजाब किंग्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
9 मई—सनराइजर्स हैदराबाद — कोलकाता — 7:30 शाम
14 मई—दिल्ली कैपिटल्स — कोलकाता — 7:30 शाम
16 मई—राजस्थान रॉयल्स — कोलकाता — 3:30 दोपहर
20 मई—मुंबई इंडियंस — कोलकाता — 7:30 शाम
23 मई—चेन्नई सुपर किंग्स — कोलकाता — 7:30 शाम
IPL 2021 Royal Challengers Bangalore full squad: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, काइल जेमीसन, डैनियल क्रिश्चियन.