IPL 2021 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे (PIC:AP)
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह आईपीएल 2021 के लिए ऋषभ पंत को कप्तान बनाया है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि पंत उन्हें शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत के पावरप्ले में खेलने की तकनीक को भी सराहा है. इंग्लैंड के खिलाफ यादगार क्लीन स्वीप पर क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऋषभ पंत सबसे सकारात्मक पक्ष रहे. सहवाग ने पंत की पावरप्ले का सही उपयोग करने की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि टीम में बने रहना उनके लिए जरूरी है. उनके पास पॉजिटिव माइंडसेट है. पंत मुझे अपने शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं. वह इस बात की परवाह नहीं करते कि बाकी लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं. वह क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं.”
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 से पहले फिन एलेन का धमाका, 29 गेंदों में 71 रन ठोक दिलाई न्यूजीलैंड को जीतIPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने पर उमेश यादव ने कहा, घर जैसा लग रहा है
वीरेंद्र सहवाग ने जोर देकर कहा कि ऋषभ पंत भारत के अगले सुपरस्टार हैं, यदि वह सीमित ओवर क्रिकेट में अपने स्कोर को तीन अंकों में बदलना सीख जाते हैं. उन्हें यह सीखना होगा कि कैसे पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करनी है और कैसे 70, 80 रनों को शतक में तब्दील करना है. सहवाग ने कहा, ”विकेट बहुत अच्छी थी, मैदान छोटा था. कई बार आपको स्लो विकेट मिलती है और आप अपने शॉट्स नहीं खेल पाते, इस स्थिति में वह कैसे आउट होते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है.”