MP में अवैध हथियार की फैक्ट्री: STF ने घर में हथियार बनाने वाले पिता-पुत्र को पकड़ा; एक रिवाल्वर, दो कट्‌टा और कारतूस जब्त, पुस्तैनी काम बता रहे आरोपी

MP में अवैध हथियार की फैक्ट्री: STF ने घर में हथियार बनाने वाले पिता-पुत्र को पकड़ा; एक रिवाल्वर, दो कट्‌टा और कारतूस जब्त, पुस्तैनी काम बता रहे आरोपी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Illegal Weapons Factory; Son Father Arrested By STF In Bhopal

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस तरह से कट्‌टा और रिवाल्वर तैयार करते थे।

  • सागर के सुरखी से आरोपियों को पकड़ा

STF भोपाल ने घर में अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले पिता-पुत्र को धर दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने दो कट्टा, एक रिवाल्वर, पांच कारतूस एवं अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान को जब्त किया। आरोपी इसे अपना पुश्तैनी काम बता रहे हैं। एक कट्‌टे की कीमत 15 हजार रुपए बताई जा रही है, जिसे यह लोहे के पाइप से बनाते थे।

SP STF इकाई भोपाल नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि अवैध हथियार सागर में बेचे जाने की जानकारी मिली थी। सूचना पर बुधवार को टीम ने हनुमान मंदिर टेकरी ग्राम टपरा थाना सुरखी में अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया। संदिग्ध ने पूछताछ अपना नाम 23 साल का अखिलेश उर्फ गोविंद विश्वकर्मा पिता आशाराम विधकर्मा बताया। उसके पास से दो देशी कट्टे, एक रिवाल्वर, पांच कारतूस मिले। उसने बताया कि ग्राम नवलपुर में घर पर पिता के साथ अवैध हथियार बनाते हैं।

इसी सामान की मदद से हथियार बनाते थे।

इसी सामान की मदद से हथियार बनाते थे।

घर पर पिता हथियार बनाते मिला

ग्राम नवलपुर में आरोपी के घर पर एक व्यक्ति लोहे के पाइप को हथोड़े से ठोक-ठोककर कट्टे की नाल बनाते मिला। उसकी पहचान गोविंद के 55 साल के पिता आशाराम विश्वकर्मा के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान के रूप में एक ड्रिल मशीन, एक ग्राइंडर मशीन, नाल बनाने की 3 पाईप, एक लोहे सरसी, एक लोहे की हथौड़ी, एक रेती लोहे की, एक लोहे का पिलास, दो लोहे की छैनी, दो लोहे की गुल्ली, एक लोहे का सरिया, पांच वैल्डिंग राड, एक लोहे की कैंची और एक वर्मा राड बरामद हुई।

खबरें और भी हैं…



Source link