MP में मंत्री गोविंद राजपूत पॉजिटिव: 6 माह बाद कोरोना की डरावनी रफ्तार; 24 घंटे में 2,546 संक्रमित, महीने में 35 हजार से ज्यादा चपेट में

MP में मंत्री गोविंद राजपूत पॉजिटिव: 6 माह बाद कोरोना की डरावनी रफ्तार; 24 घंटे में 2,546 संक्रमित, महीने में 35 हजार से ज्यादा चपेट में


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Bhopal (MP) Coronavirus Active Cases Update | Covid 19 Cases In Madhya Pradesh Doubling Faster Than In February

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • एक दिन में 12 मौतें, कुल आंकड़ा 4 हजार के करीब पहुंचा
  • एक्टिव केस 18 हजार के पार, संक्रमण दर भी 9.92% हुई

कोरोना की रफ्तार फिर डराने लगी है। मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 2,546 संक्रमित केस मिले हैं। यह आंकड़ा एक दिन में 6 महीने बाद सामने आया है। इससे पहले 17 सितंबर 2020 को 2,552 पाॅजिटिव केस मिले थे। पिछले एक माह में 35,624 लोग कोरोना वायरस के शिकार हुए। यह फरवरी की तुलना में 5.34 गुना ज्यादा है।

इसी तरह 31 मार्च को 12 लोगों की मौत हो गई। इस तरह प्रदेश में अब तक काेरोना से 3,998 लोग जान गवां चुके हैं। वहीं, शिवराज सरकार में परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। दो दिन पहले दमोह में हुई मुख्यमंत्री की सभा में राजपूत भी मंच पर थे।

परिवहन मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह दो दिन पहले दमोह में हुए कार्यक्रम में भी मंच पर मुख्यमंत्री के साथ भी थे। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे।

परिवहन मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह दो दिन पहले दमोह में हुए कार्यक्रम में भी मंच पर मुख्यमंत्री के साथ भी थे। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे।

उधर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब ग्वालियर में भी 1 दिन में 100 से अधिक केस मिलने लगे। 24 घंटे में भोपाल में 499, इंदौर में 638, जबलपुर में 170 और ग्वालियर में 107 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यानी प्रदेश के 55% संक्रमित इन चार महानगरों में आए हैं। एक्टिव केस की संख्या भी रोज करीब 1 हजार बढ़ रही है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 18,057 पहुंच गए हैं।

एक्टिव केस बढ़ने से अस्पतालों में इलाज के लिए बेड कम पड़ने लगे हैं। सरकारी अस्पतालों में बेड लगभग फुल हो चुके हैं। हालांकि सरकार ने 31 मार्च को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 15,482 बेड बढ़ाने का दावा किया है। इसमें भोपाल में 2,015 और इंदौर में 5,114 अतिरिक्त बेड बढ़ाए गए हैं। साथ ही होम आइसोलेशन के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है।

20 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या 26 हुई
चारों महानगरों समेत 20 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इससे स्पष्ट है कि काेरोना की दूसरी लहर अब छोटे शहरों को भी अपनी चपेट में ले रही है। पिछले 24 घंटे में उज्जैन में (86), रतलाम में (84), खरगोन (77), बैतूल (67), कटनी (53), बड़वानी (46),विदिशा (43), छिंदवाड़ा (40), धार (40), नरसिंहपुर (39), सागर (34), शाजापर (34), शिवपुरी (32), खंडवा (25), रीवा (25), झाबुआ (23), बालाघाट (22), सतना (21), सीहोर (21),बुरहानपुर (21), मंडला (20) तथा सिवनी में (20) पॉजिटिव केस मिले हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link