इधर राष्ट्रीय स्तर पर होली के बाद से लगातार सोने की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी MCX (Multi commodity exchnag) पर गोल्ड के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद जून सोना वायदा 44977 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी (Silver Price Today) 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 63595 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी. वहीं, सोने में अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 127.00 रुपये की गिरावट के साथ 44,510.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है.
इंटरनेशनल मार्केट में इस वजह से आई तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने परिवहन, दूरसंचार और ऊर्जा बुनियादी ढांचे में 2 लाख करोड़ डॉलर के इंफ्रा प्लान का खुलासा किया है, जिसके बाद आज इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 27.72 डॉलर की तेजी के साथ 1,711.93 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.31 डॉलर की तेजी के साथ 24.31 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.मध्य प्रदेश में सोने के आज के दाम – कल के दाम
22 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4270, 10 ग्राम 42700 – 1 ग्राम – 4270, 10 ग्राम-42700
24 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4670 10 ग्राम 46700 – 1 ग्राम 4660, 10 ग्राम -46600
पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में सोने का दाम
दिन 22 कैरेट 24 कैरेट
28 मार्च 42700 46600
27 मार्च 42700 46600
26 मार्च 42700 46600
25 मार्च 42700 46600
24 मार्च 42700 46600
23 मार्च 42700 46600
22 मार्च 42700 46600
21 मार्च 42900 46800
20 मार्च 42900 46800
19 मार्च 42900 46800
18 मार्च 42800 46750
17 मार्च 42600 46500
क्या सोने की कीमतों में और आएगी गिरावट
एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतों का कमजोर होना शायद लंबे समय के लिए ना हो. डॉलर में कमजोरी, बढ़ती मुद्रास्फीति के दबाव और मौद्रिक विस्तार का सोने की कीमत पर सीधा असर पड़ा है.
घरेलू बाजार में सोने की जोरदार मांग बनी हुई है. शादियों का सीजन चल रहा है और कीमतें काफी नीचे आ गई हैं. ऐसे में मांग का दबाव और बढ़ेगा. इस लिहाज से कीमतों में गिरावट शॉर्ट टर्म की बात है. सोना जल्द बाउंस बैक करेगा. इसलिए यह सोने के ज्वैलरी खरीदने का सबसे सुनहरा माैका है.