कोरोना ने लगाया दोहरा शतक: एक दिन में कोरोना के 205 संक्रमित आए सामने, 8 की मौत, 122 डिस्चार्ज, फरवरी से अधिक संक्रमित सिर्फ दो दिन में आ गए

कोरोना ने लगाया दोहरा शतक: एक दिन में कोरोना के 205 संक्रमित आए सामने, 8 की मौत, 122 डिस्चार्ज, फरवरी से अधिक संक्रमित सिर्फ दो दिन में आ गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • 205 Infected Of Corona In One Day, 8 Killed, 122 Discharged, More Than February Infected In Just Two Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना जान ले रही, प्रशासन आंकड़े छिपाने की बाजीगरी दिखा रहा।

  • दो दिनों में 390 संक्रमित आए सामने, फरवरी में 28 दिन में सिर्फ 382 मरीज ही आए थे
  • जिले में कोरोना के एक्टिव केस 1409 हो गए, रिकवरी रेट 91.41 प्रतिशत पर आया

जिले में कोरोना ने इस वर्ष पहली बार दोहरा शतक लगाया है। ये आंकड़ा इस कारण भी डराने वाला है कि ऐसा सितंबर 2020 के बाद हो रहा है। तब देश में कोरोना का पीक पर था। कोरोना की दूसरी लहर के संकेत काफी खतरनाक है। इसके बावजूद प्रशासन आंकड़े छिपाने में लगा है। सूत्रों की मानें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या 270 के लगभग आई है। वहीं कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 8 है। पर प्रशासन के दावे में दो की मौत और 205 संक्रमितों की पुष्टि की गई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रशासन ने 1663 सेम्पल की रिपोर्ट जारी की। इसमें 205 नए संक्रमित बताए गए हैं। वहीं दो की मौत का दावा किया गया है। 122 लोग स्वस्थ्य हुए। अब तक 17 हजार 885 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 19 हजार 565 हो चुकी है। वहीं दो मौतों को मिलाकर कुल मृतकों की संख्या 271 हो गई है। कोरोना रिकवरी रेट घटकर 91.41 प्रतिशत हो गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस अब 1409 हो गए हैं। कोरोना की जांच के लिए शुक्रवार को 2007 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गए हैं।

इस वर्ष चार महीने में कोरोना संक्रमण इस तरह बढ़ रहा

  • जनवरी में कुल संक्रमित 730 सामने आए थे। वहीं 9 की मौत हुई थी।
  • फरवरी कुल संक्रमित 382 सामने आए और 01 की मौत हुई।
  • मार्च में कुल संक्रमित 2527 सामने आए और 15 की मौत हुई।
  • अप्रैल के दो दिनों में 390 कुल संक्रमित सामने आए और 4 की मौत हुई।

प्रशासन मौत व संक्रमितों का आंकड़ा लगातार छिपा रहा
प्रशासन कोरोना को लेकर लगातार खिलवाड़ कर रहा है। ये खेल आंकड़ों की बाजीगरी कर की जा रही है। मार्च में जिले में तीन हजार से अधिक संक्रमित हुए, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में 27 के लगभग ही संक्रमित बताए गए। वहीं 71 मौतों में सिर्फ 15 बताई गई। गुरुवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई। पर प्रशासन ने सिर्फ दो दर्शाया। इसी तरह शुक्रवार को आठ लोगों की मौत हुई और प्रशासन का आंकड़ा दो से आगे नहीं बढ़ा।
गुरुवार को 185 तो शुक्रवार को 205 संक्रमित सामने आए। शुक्रवार को तीन कोरोना संक्रमितों ने मेडिकल व सिटी अस्पताल में तीन-तीन तो एक गैलेक्सी और एक महिला ने घर में दम तोड़ा। सभी का चौहानी शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना सस्पेक्टेड शवों का आंकड़ा अलग है।
अस्पतालों में कोविड के नाम पर लूट, नहीं हो रही कार्रवाई
एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। दूसरी ओर प्राइवेट अस्पतालों की लूट जारी हो गई। दो दिन पहले विजय नगर में शैल्बी अस्पताल में 2.40 लाख रुपए वसूल लेने के बावजूद मरीज को न बचा पाने पर हंगामा हुआ। तो वहीं शुक्रवार को सिटी अस्पताल में एक मरीज को बंधक बना लिया गया है। बरगी निवासी संगीत जैन ने बड़े भाई को कोरोना संक्रमित होने पर सिटी हॉस्पिटल में 28 मार्च को भर्ती करवाया था। उन्होंने सेमी प्राइवेट वार्ड लिया था।

कोरोना मरीज को बंधक बनाने की सूचना पर सिटी अस्पताल में पहुंची अधिकारियों की टीम।

कोरोना मरीज को बंधक बनाने की सूचना पर सिटी अस्पताल में पहुंची अधिकारियों की टीम।

अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड सहित कुल खर्च प्रतिदिन का 7500 रुपए बताए थे। संगीत जैन ने 40 हजार जमा किए थे। 6वें दिन डिस्चार्ज करने के लिए कहा तो प्रबंधन ने 87,659 अस्पताल खर्च और 71,379 दवा खर्च मांगा। पीड़ित परिवार ने केयर बाय कलेक्टर के सोशल नंबर 7587970500 पर शिकायत की। अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की बजाए कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचे अधिकारियों ने समझौता कराकर मामले को रफा-दफा कर दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link