दर्दनाक हादसा: ट्रक ने साइड से कार को मारी टक्कर, चपेट में आईं इंदौर के मेश्राम कॉलेज की प्रोफेसर का सिर धड़ से हुआ अलग, पति घायल

दर्दनाक हादसा: ट्रक ने साइड से कार को मारी टक्कर, चपेट में आईं इंदौर के मेश्राम कॉलेज की प्रोफेसर का सिर धड़ से हुआ अलग, पति घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Truck Collided With The Car From The Side, The Meshram College Professor Collapsed Head on, His Husband Injured

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना के दौरान कार में पड़ा प्रोफेसर का शव।

  • सागर के चनाटोरिया के पास हुई घटना, पति के साथ कार में सवार होकर इंदौर से कटनी जा रही थी प्रोफेसर

सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में चनाटोरिया के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर में चपेट में आई कार में सवार इंदौर के मेश्राम कॉलेज की प्रोफेसर का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं पति घायल हुए है। घटनाक्रम की सूचना पर बहेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है।

सूचना के अनुसार प्रोफेसर डॉ. सुनीता पति कमलेश यादव (40) निवासी सिविल लाइन कटनी इंदौर के मेश्राम कॉलेज में पदस्थ थी। इसके पहले वह कटनी के गर्ल्स कॉलेज में प्राचार्य थी। 31 मार्च को प्रोफेसर डॉ. सुनीता अपने पति कमलेश यादव के साथ कटनी से इंदौर गई थी। यहां अपने काम निपटाए और रात रूकी। इसके बाद गुरुवार को कार में सवार होकर इंदौर से कटनी के लिए रवाना हुई। कार पति कमलेश चला रहे थे और प्रोफेसर सुनीता पीछे बैठी थी।

इसी दौरान कटनी जाते समय बहेरिया थाना क्षेत्र के चनाटोरिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को साइड से टक्कर मार दी। घटना में गेट साइड बैठी प्रोफेसर का सिर ट्रक की चपेट में आ गया। इससे सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं पति कमलेश घायल हुए। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

दुर्घटना में ट्रक ने इस तरह साइड से मारी थी कार को टक्कर।

दुर्घटना में ट्रक ने इस तरह साइड से मारी थी कार को टक्कर।

शव लेकर कटनी रवाना हुए परिजन

पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया। घटनाक्रम की खबर मिलते ही मृतका प्रोफेसर के परिजन सागर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव उनको सौंप दिया। साथ ही घायल पति कमलेश भी अस्पताल से छुट्‌टी लेकर साथ में कटनी रवाना हुए। बहेरिया थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया ट्रक ने कार को टक्कर मारी। घटना में कॉलेज की प्रोफेसर की मौत हुई है। वहीं उनके पति घायल हुए थे। मामले में ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link