- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- People From Maharashtra Spread The Virus On Holi, 120 In Gwalior And 11 Positive In Datia, One Suspect Died In Bhind
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही पड़ सकती भारी
ग्वालियर, भिंड और दतिया शहर में इन दिनों कोरोना का कहर शुरू हो चुका है। ग्वालियर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या शुक्रवार को 120 रही है। वहीं दतिया में यह संख्या 11 है। इधर भिंड जिले में कोरोना रिपोर्ट आने से पहले एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को संदिग्ध बताया और कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते हुए अंतिम संस्कार कराया। । हालांकि तीनों ही जिले का प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पूरी सावधानी बरत रहा है।
दूसरे प्रांतों से लौटे लोगों के कारण बढ़ा खतरा
होली के पहले और होली के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के पीछे एक कारण यह है कि महाराष्ट्र प्रांत से इस दौरान ज्यादा संख्या में लोग वापस लौटे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र प्रांत में कोरोना का कहर बना हुआ है। जब इस प्रांत में रहने वाले लोग होली पर घर आए तो अपने साथ कोरोना वायरस भी लाए हैं। ऐसे में कोरोना वायरस ग्वालियर चंबल संभाग में पुन: दस्तक हो चुकी है। इसलिए इन दिनों ग्वालियर – चंबल संभाग में दिनों दिन मरीज की संख्या बढ़ती जा रही हैं।
स्क्रीनिंग के दौरान स्टेशन पर निकले सात पॉजिटिव
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र प्रांत से 74 लोग ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आए। इन लोगों की रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग में पांच ग्वालियर के और दो भिंड के व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सात मरीजों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।
ग्वालियर में 120 पॉजिटिव मिले, 40 लोग लौटे घर
ग्वालियर में शुक्रवार को 120 लोग जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए है। वहीं बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपचार के लिए भर्ती होने वाले 40 लोगों की रिपोर्ट नॉर्मल आने पर उन्हें घर भेज दिया गया है। शुक्रवार को ग्वालियर जिले में 14 हजार 7 सौ 10 लोगों के सैंपल लिए गए है। अब तक जिले में 17 हजार 8 सौ 77 लोग पॉजिटिव हुए है। जिसमें 16 हजार 8 सौ 76 लोग उपचार के बाद स्वास्थ्य हो चुके हैं।
दतिया की हाउसिंग कॉलोनी में पुत्र, पिता और पत्नी पॉजिटिव
दतिया जिले में शुक्रवार को 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव पाए गए है। इनमें पिता, पुत्र और पत्नी तीनों ही है। इसके अलावा शेष आठ लोगों की कोरोना पॉजिटिव हिस्ट्री अलग-अलग है। सभी पॉजिटिव मरीजों का उपचार शुरू हो चुका है।
कोरोना जांच रिपोर्ट आने से पहले संदिग्ध ने तोड़ा दम
भिंड शहर के वार्ड क्रमांक 19 चतुर्वेदी नगर निवासी आत्मराम शिवहरे (84) पुत्र रामनारायण शिवहरे मथुरा वृंदावन में प्रेम भक्ति आश्रम अटला चुंगी परिक्रमा मार्ग गोरे दाऊ मंदिर के पीछे पर ही रहकर संन्यासी जीवन व्यतीत कर रहे थे। 25 मार्च को अचानक वे आश्रम पर सीढ़ियों से गिर पड़े, जिसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। जब उनके परिवार वालों को सूचना मिली तो वे मार्च 30 को भिंड लेकर आए। अगले दिन 31 मार्च को उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात तक आराम मिलने पर घर वाले उनकी अस्पताल से छुट्टी करा ले गए। लेकिन अगले दिन उनकी तबीयत बिगड़ी तो पुनः उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। सांस लेने में तकलीफ और ट्रेवल हिस्ट्री होने की वजह से शाम को उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया गया। लेकिन रात 10.55 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजन को समझाया कि जब तक रिपोर्ट नहीं आती है तब तक इन्हें संदिग्ध मरीज माना जाएगा। इसलिए कोविड गाइड लाइन के तहत अंतिम संस्कार किया जाए। परिवार जनों की सहमति के पश्चात पीपीई किट पहनकर परिवार के लोगों उन्हें मुखाग्नि दी।