- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Flying Squads Deployed In Seven Police Station Areas, Action Will Be Taken If People Meet Home Quarantine
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कलेक्टर ने शहरी थाना क्षेत्रों में गठित की टीमें, 10 दिन दो शिफ्ट में करेंगी ड्यूटी
- धारा 144 व कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर टीमें करेगी कार्रवाई
होम क्वारेंटाइन लोग घूमते या आम लोग बिना मास्क के मिलें तो अब गली-मुहल्लों में भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर दीपक सिंह ने शहर के 7 थाना क्षेत्रों में 10 दिन के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें गठित की हैं। जो अपने-अपने थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर होम आईसोलेट किए गए लोगों पर नजर रखेंगी।
यदि वे घर के बाहर घूमते दिखे तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। यह टीमें एक से 10 अप्रैल तक दो शिफ्ट में ड्यूटी करेंगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 से शाम 4 बजे तक और दूसरी शाम 4 से रात 10 तक रहेगी। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने, संक्रमित व होम आईसोलेट किए गए लोगों से नियमों का पालन कराने यह टीमें गठित की गई हैं।
उल्लंघन मिलने पर होगी एफआईआर
जिले में धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन कराना भी टीम की जिम्मेदारी है। यदि इन आदेश या कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन मिलता है तो एफआईआर की जाएगी। व्यापारी की दुकान भी सील हो सकती है। टीम के सभी सदस्य एक साथ आवंटित थाना क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और रोज की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट को देंगे। सिटी मजिस्ट्रेट, सीएसपी व नगर पालिका उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।ॉ
माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में करेंगी चैकिंग
- थाना क्षेत्र में होम क्वारेंटाइन व होम आइसोलेशन का पालन कराना।
- पॉजीटिव मरीज के माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र की चैकिंग करना कि लोग बाहर तो नहीं घूम रहे हैं।
- टीमें प्रतिदिन अपने क्षेत्र के कोविड पॉजिटिव मरीजों, माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र की जानकारी लेंगी।
- व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, बाजारों व अन्य जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना।
- रोको-टोको अभियान के तहत मास्क लगाने के प्रति जागरूक करना और नियम के तहत जुर्माना लगाना।
- दुकानों के सामने सोशल डिस्टेसिंग के गोले बनवाना व जागरूकता अभियान चलाना।