प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज: सीसीटीवी फुटेज के साथ बयानों के आधार पर दो आरोपियों की हुई पहचान, तलाश शुरू

प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज: सीसीटीवी फुटेज के साथ बयानों के आधार पर दो आरोपियों की हुई पहचान, तलाश शुरू


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • मामला रतलाम-बांसवाड़ा राेड स्थित मधुवन ढाबे पर कर्मचारी पर हुए प्राणघातक हमले का

रतलाम-बांसवाड़ा रोड स्थित मधुवन ढाबे पर बुधवार देर शाम को हुए फायर के प्रकरण में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व फरियादी के बयानों के आधार पर दो नामजद सहित तीन आरोपियों पर प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है। ढाबे में कर्मचारी पर हुए हमले को लेकर गुरुवार को संचालक ने ढाबा बंद रखा। ढाबे का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओपी बीआर सोलंकी पहुंचे।

बुधवार देर शाम को राकेश पिता मोहन खराड़ी पर हुए फायर के प्रकरण में पुलिस ने देर रात को सीसीटीवी फूटेज व घायल के बयानों के आधार पर कान्हा जाट, अजय जाट साथ एक अन्य के खिलाफ प्राणघातक हमले सहित एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने कट्टे से फायर किया था। यह फायर राकेश को मारने के लिए, ढाबा संचालक को डराने-धमकाने या गलत फहमी में ढाबा संचालक के स्थान पर दूसरे पर किया है। इसका पता हमलवारों की गिरफ्तारी के बाद ही चल पाएगा। ढाबा संचालक भेरूलाल शुक्ला के छोटे भाई कैलाश शुक्ला ने हमले का अंदेशा पूर्व में जाहिर करते हुए पुलिस को अवगत भी कराया था।

गुरुवार दोपहर को एसडीओपी सोलंकी ढाबे पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर ने बताया सीसीटीवी फुटेज व घायल के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्चिंग की जा रही। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी की लोकेशन रतलाम की ओर आने के बाद धामनोद, डेलनपुर मार्ग स्थित टोल से सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। हमारा प्रयास यही है कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाए।

एसपी से मिले कहार भोई समाजजन

बुधवार रात को हुए हमले को लेकर ढाबा संचालक का छोटा भाई कैलाश शुक्ला सहित कहार भोई समाजजन गुरुवार को रतलाम पहुंचे और एसपी गौरव तिवारी से मिले। उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि तीन माह में यह तीसरा प्राणघातक हमला हुआ है। पुलिस को अवगत कराने के बाद भी सुरक्षा मुहिया नहीं करवाई गई। दिए गए ज्ञापन में यह भी बताया गया को जो आरोपी जेल में बंद है वे ही घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्हें जेल में मोबाइल भी उपब्ध हो रहा है। उन्होंने मामले की स्पष्ट जांच करवाने के साथ ही हमलवारों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस दौरान पूरनमल परमार, रवि, अनिल शुक्ला, लखन सहित समाजजन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link