बदमाशों ने दुकान में की तोड़फोड़: रतलाम शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, किराना दुकान संचालक पर बेसबॉल के डंडों से किया हमला

बदमाशों ने दुकान में की तोड़फोड़: रतलाम शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, किराना दुकान संचालक पर बेसबॉल के डंडों से किया हमला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दूकान में तोड़फोड़

  • पुलिस चेकिंग और नाइट कर्फ्यू के बावजूद बेखौफ घूम रहे बदमाश
  • स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की किराना दुकान पर किया हमला

रतलाम जिले में लागू धारा 144 और नाइट कर्फ्यू के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बीती रात तीन अज्ञात बदमाशों ने स्टेशन रोड क्षेत्र की एक किराना दुकान पर पहुंच कर तोड़फोड़ कर दी और दुकान संचालक और एक अन्य युवक पर बेसबॉल के डंडों से हमला कर दिया। पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाशों में कानून नाम का कोई खौफ नही बचा है।

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के जूनी कलाल गली की एक दुकान पर बदमाशों ने बेसबॉल से हमला कर दिया। दुकानदार के अनुसार उसकी रांका किराना स्टोर्स पर 10 -12 युवक पहुंचे और ताबड़तोड़ दुकान का सामान तोड़ने लगे। दुकानदार और पास खड़े एक युवक ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो युवकों ने उन पर भी बेसबॉल के डंडों से हमला कर दिया और भाग निकले। जानकारी मिलने पर डायल 100 के साथ स्टेशन रोड थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहरहाल शहर में पुलिस और प्रशासन की सख्ती और लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के बावजूद बदमाशों में कानून का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link