भोपाल: सुबह-सुबह चिकित्सा शिक्षा आयुक्त और संभागायुक्त के साथ कलेक्टर पहुंचे हमीदिया अस्पताल; आईसीयू बेड 200 से ज्यादा बढ़ाने की तैयारी

भोपाल: सुबह-सुबह चिकित्सा शिक्षा आयुक्त और संभागायुक्त के साथ कलेक्टर पहुंचे हमीदिया अस्पताल; आईसीयू बेड 200 से ज्यादा बढ़ाने की तैयारी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • In The Morning, The Collector Along With Medical Education Commissioner And Divisional Commissioner Reached Hamidia Hospital; Preparation For Teaching Over 200 ICU Beds

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमीदिया अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अधिकारी बातचीत करते हुए।

  • संभागायुक्त बोले बेड की कोई समस्या नहीं, पर्याप्त मात्रा में व्यवस्थाएं हैं

भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए प्रशासन भी तैयारियां करने में जुट गया है। इसी सिलसिले में शुक्रवार सुबह चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरवड़े, संभागायुक्त कवींद्र कियावत और कलेक्टर अविनाश लवानिया हमीदिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए नए ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने बेड बढ़ाने के निर्देश दिए। भोपाल में आज 2467 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 500 से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है।

इससे पहले अधिकारियों ने पूरे अस्पताल का जायजा लिया। ऑफिस तैयारियों को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने बताया कि हमीदिया में इस समय इमरजेंसी में आईसीयू के लिए 160 बेड है। इसे हम 200 से ज्यादा करने जा रहे हैं। इसके साथ ही कुल टोटल 540 बेड है, जिन्हें बढ़ाकर 800 तक कर दिया जाएगा।

अस्पताल की क्षमता 800 बेड की है। यह जल्द ही शुरू होगा। अभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में बेड है। अगर मरीज बढ़ते हैं तो बेड की संख्या और बढ़ा दी जाएगी। हमारे पास संसाधन पर्याप्त मात्रा में है। हमने इसकी प्लानिंग की हुई है। इसलिए पैनिक करने जैसी कोई स्थिति नहीं है।

अचानक किया दौरा

अधिकारियों ने यह दौरा अचानक किया। यहां तक की मीडिया तक को इसकी भनक नहीं लग पाई। बता दें दो दिन पहले जेपी अस्पताल और हमीदिया अस्पताल में ऑक्सीजन गैस की कमी के आरोप मरीजों के परिजनों ने लगाए थे। यह दौरा इसी को लेकर देखा जा रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कोई परेशानी नहीं है। सभी अपनी ड्यूटी पूरी तरह इमानदारी से कर रहे है।

खबरें और भी हैं…



Source link