- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Betul
- Policemen, Who Arrived At The Fair Due To Corona Infection, Were Beaten Up By Gamblers, Video Viral Yet A Case Was Registered Against Unknown People
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बैतूल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक पुलिसकर्मी को इस तरह घेर लिया गया
बैतूल जिले के भैंसदेही क्षेत्र के सिहार गांव में मेला लगाकर जुआ खेला जा रहा था। कुछ पुलिसकर्मी यहां पहुंचे तो लोगों ने इन्हें पीट दिया। पुलिस पिटाई का वीडियो वायरल हो गया लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने अज्ञात लोगों पर ही केस दर्ज किया है।
कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन ने मेला लगाने पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके भैंसदेही थाना क्षेत्र के सिहार गांव में होली के मौके पर बुधवार को मेला चल रहा था। भैंसदेही थाना के पुलिसकर्मियों को सूचना मिलने पर मेला बंद कराने चार सिपाही पहुंचे लेकिन यहां पर जुआ चल रहा था। पुलिस को आते देखकर जुआरियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों को वहां से जान छुड़ाकर भागना पड़ा। इस दौरान एक पुलिसकर्मी जुआरियों के हत्थे चढ़ गया और उसकी पिटाई कर दी। इस पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है इस दौरान टीआई भी वाहन में मौजूद थीं। इस कारण वह बच गईं, क्योंकि कई लोग उस तरफ भी भागे थे।
सिहार गांव में पुलिस के साथ मारपीट करने वाले अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हो सका। गांव का सरपंच भी लापता है। पुलिस मोबाइल नंबर पर संपर्क करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। बुधवार को ग्राम सिहार में बिना अनुमति के मेला लगाए जाने की सूचना भैंसदेही पुलिस को मिली थी। पुलिसकर्मी सिहार पहुंचे थे। भैंसदेही पुलिस थाना टीआई तरन्नुम खान ने बताया कि सिहार में मेला लगा हुआ था। मेला स्थल से थोड़ी दूरी पर कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। इसमें आरक्षक विवेक पाल और विनोद को चोटें आई। अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में धारा 353, 332, 186, 34 में मामला दर्ज किया है। पुलिस अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है। बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच कराकर जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।