Maruti Wagon R CNG
मारुती सुजुकी की हैचबैक कार वैगनआर कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ मार्केट में आती है. कंपनी ने अपने इस मॉडल में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार आपको 32.52 किमी प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है, और इस कार की कीमत 5.29 लाख रुपये से लेकर 5.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: अब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, तेजी से घटेंगे दाम! जानें आपको कब से मिलेगा फायदा?Maruti Alto CNG
देश की सबसे सस्ती हैचबैक कार ऑल्टो ने. कंपनी ने इस कार में 800cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 40hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को सपोर्ट करता है. कंपनी के अनुसार इस मॉडल की CNG वैरिएंट 31.59 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. यह कार 2 वैरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत 4.37 लाख रुपये से लेकर 4.41 लाख रुपये(एक्स-शोरूम, दिल्ली ) है.
Maruti S-Presso
मारुती सुजुकी की ही मिनी एसयूवी कार S-Presso भी कंपनी फिटेड CNG किट के साथ मार्केट में आती है. कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 67hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और ये इंजन भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के आता है. कंपनी के अनुसार ये कार 31.2 किमी प्रति किलोग्राम कि माइलेज देती है. इस मिनी एसयूवी की कीमत 4.83 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Hyundai Santro CNG
हुंडई की हैचबैक कार सैंट्रो सस्ती और फैमिली कार है. अभी हाल में ही कंपनी ने इस कार के नए वैरिएंट को मार्केट में उतारा है. कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता का बाई-फ्यूल (पेट्रोल और सीएनजी) इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 59hp की पावर और 85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 30.48 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है और इसकी कीमत 5.86 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Maruti Celerio CNG
मारुती सुजुकी अपनी हैचबैक कार सेलेरियो पर भी कंपनी फिटेड CNG किट मुहैया करवाती है. इस मॉडल के सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार CNG पर 30.47 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है और इसकी कीमत 5.62 लाख रुपये से लेकर 5.72 लाख रुपये(एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.