- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Three Years Ago, The Neighbor Took Him For A Walk In The Jungle, And Committed Physical Abuse After The Rape.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शादी का झांसा देकर युवती से तीन सालों से पड़ोसी करता रहा रेप।
- युवती ने खमरिया थाने में पहुंच कर रेप का मामला दर्ज कराया
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, कोर्ट ने जमानत खारिज कर भेजा जेल
पड़ोसी ने 23 वर्षीय युवती को प्यार के झांसे में फंसाकर तीन साल पहले जंगल घुमाने ले गया। वहां उसने शादी का झांसा देकर रेप किया। पिछले तीन सालों से वह शारीरिक शोषण करता रहा। अब अचानक शादी से मुकर गया। युवती ने खमरिया थाने में रेप कर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार युवती के पड़ोस में आरोपी सोनेलाल उइके रहता है। तीन साल पहले उसने युवती से दोस्ती की और फिर प्यार के झांसे में फंसा लिया। युवती के मुताबिक तीन साल पहले वह उसे घुमाने के बहाने घर से ले गया था। जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। विरोध किया तो उसने शादी करने की बात कही। फिर शादी का झांसा देकर वह पिछले तीन सालों से उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
युवती ने शादी के लिए बोला तो कर दिया इनकार
जब भी युवती शादी की बात करती तो वह कोई न कोई बहाना कर मामला टाल देता। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव डाला ताे उसने इनकार कर दिया। धमकी दी कि संबंधों के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगा। युवती ने घमापुर थाने में गुरुवार को पहुंच कर रेप का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आराेपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।