- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Vaccines Are Being Given To 45 People Even On The Day Of Colorful, There Is No Restriction For Those Going For Vaccination
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रंगपंचमी के दिन भी शहर में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। टीम कई काॅलोनी में कैंप के जरिए टीका लगा रही है।
2 से 4 अप्रैल तक वैक्सीन महोत्सव के तहत रंगपमंची के दिन भी प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद वैक्सीन के लिए पात्र लोगों (45 साल और इससे अधिक) को वैक्सीन लगवाने के लिए आवाजाही पर छूट है। रविवार को लॉकडाउन के दिन भी इसकी छूट रहेगी। रंगपंचमी के दिन निजी अस्पतालोें द्वारा वैक्सीन कैंप लगाए गए हैं। साथ ही सभी सरकारी वैक्सीन केंद्र नगरीय सीमा के खुले हुए हैं। हालांकि रंगपंचमी होने से ज्यादा लोगों की भीड़ केंद्र पर नजर नहीं आ रही है।
कलेक्टर ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी करते हुए कहा था कि इस काम में लगे सभी शासकीय वैक्सीनेटर, एएनएम को 150 रुपए की राशि रेडक्रॉस से दी जाएगी। 4 अप्रैल को रविवार के दिन शासकीय केंद्र बंद रहेंगे, लेकिन निजी अस्पताल विविध रहवासी संघों से संपर्क कर भुगतान आधार पर कैंप लगा सकेंगे। कलेक्टर ने ‘मेरी होली मेरे घर’ का नारा देते हुए एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर रंगपमंची मनाने पर रोक लगा दी थी। कलेक्टर ने कहा कि हर दिन 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है, जिससे एक महीने में ही 45 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाया जा सके।
कॉलोनियों व टाउनशिप में भी टीकाकरण
बीसीएम पैराडाइज, स्काई लक्जुरिया, ओशन पार्क, नरीमन पॉइंट, मेपलहूड, बीसीएम हाइट्स, शालीमार टाउनशिप, बसंत विहार, लक्ष्य एनक्लेव, प्लेेटिनम पैराडाइज, एसएस इनफाइनाइटस, ओमेक्स सिटी, कालिंदी कुंज में निजी अस्पतालों की टीम जाकर टीकाकरण कर रही हैं।