Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में होली की तरह ही रंग पंचमी पर सख्ती रहेगी। लोग घरों में ही मना सकेंगे लेकिन जुलूस, गैर निकालने और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई होगी। कोरोना के मद्देनजर कलेक्टर धनंजय सिंह की लगाई धारा-144 यथावत है। इसके अलावा नपा सुबह के अलावा दोपहर में भी पानी की सपलाई करेगी। शुक्रवार को रंगपंचमी पर बाजार खुला रहेगा।
दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहों पर सड़कों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चौराहों व मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। बगैर किसी कारण सड़क पर घूमने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।