विराट ने कहा कि मुझे इस साल आईपीएल में आरसीबी के अच्छे प्रदर्शन की बहुत उम्मीद है, क्योंकि टीम इस बार थोड़ी मजबूत और अलग लग रही है. एबी डिविलियर्स भी अपने कप्तान कोहली की बात से इत्तेफाक रखते हैं. उन्हें भी ऐसा ही महसूस हो रहा है. डिविलियर्स ने कहा कि ये एक लंबी यात्रा थी. आरसीबी के साथ वापस आकर बहुत खुशी हो रही है. ऐसा लग रहा जैसे हमने कल ही आईपीएल खत्म किया है. मुझे लगता है कि पिछले आईपीएल हमने जहां छोड़ा था. इस बार वहीं से शुरुआत करेंगे. टीम लय में नजर आ रही है.
मैक्सवेल के साथ खेलने में मजा आएगा: डिविलियर्स
डिविलियर्स ने आगे कहा कि कुछ नए और पुराने नाम टीम के साथ जुड़े हैं, जिन्हें लोग जानते हैं. डैन (क्रिस्चियन) आरसीबी के साथ पहले भी रहे हैं, लेकिन मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) पहली बार टीम के साथ होंगे. इस बार काफी मजा आने वाला है. मुझे उम्मीद है इन खिलाड़ियों की मौजूदगी में आरसीबी काफी मैच जीतेगी.
Bold Diaries: Virat Kohli joins RCB in Chennai@imVKohli talks about his excitement and confidence heading into Vivo IPL 2021, on @myntra presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/JC33XEoyWL
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2021
पिछले आईपीएल में आरसीबी क्वालिफायर खेली थी
पिछले साल आईपीएल में आरसीबी ने 14 में से सात मैच जीते थे और टीम क्वालिफायर खेली थी. लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस बार टीम को इसकी उम्मीद है. आईपीएल के 14वें सीजन में आरसीबी की शुरुआत डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से होगी. दोनों टीमें 9 अप्रैल को लीग के पहले मैच में आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला चेन्नई में होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. ऐसे में विराट कोहली और टीम की कोशिश होगी कि वह आईपीएल 2021 में इस सूखे को खत्म करें.
सचिन ने सेमीफाइनल से पहले भूख से परेशान खिलाड़ियों को दिया गुरु मंत्र, फिर जो हुआ वो इतिहास बन गया
2011 वर्ल्ड कप जीत पर गंभीर बोले-सिर्फ एक छक्के से नहीं, बल्कि हर खिलाड़ी के योगदान से बने चैंपियन
IPL 2021 Royal Challengers Bangalore full squad: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, काइल जेमीसन, डैनियल क्रिश्चियन.