IPL 2021: रवींद्र जडेजा पिछले सीजन में सिर्फ 8 विकेट ले सके थे. (फोटो रवींद्र जडेजा के टि्वटर अकाउंट से)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पूरी तरह फिट हो चुके हैं. वे आईपीएल (IPL 2021) में चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलेंगे.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मुलाकात की फोटो शेयर की है. ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए जडेजा ने लिखा, ‘जब भी मैं उनसे मिलता हूं, तो ऐसा महसूस होता कि मैं उनसे पहली बार मिल रहा हूं. साल 2009 में उनसे मिलने जैसा उत्साह अभी भी है.’ जडेजा टीम के लिए मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. चोट के कारण वे इंग्लैंड सीरीज में नहीं उतर सके थे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया.
Whenever i meet him it feels like i m meeting him for the first time!Still Same excitement when i met him in 2009.#bonding #respectforever pic.twitter.com/Obmh9PIVAR
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) April 2, 2021
पिछले दिनों सीएसके को बड़ा तगड़ा झटका लगा. टीम में शामिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आईपीएल से बाहर रहने का फैसला किया है. हालांकि टीम को इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन से बड़ी उम्मीदें हैं. भारत और इंग्लैंड सीरीज के खेले गए अंतिम वनडे में करेन ने 8 वें नंबर पर उतरकर नाबाद 95 रन की पारी खेली थी. उन्होंने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था.यह भी पढ़ें: IPL 2021: संजना गणेशन ने हनीमून की फोटो शेयर की, बुमराह ने लिखा- फोटो खींचने वाला अच्छा
जडेजा ने लीग में 100 से अधिक विकेट लिए, 2 हजार से अधिक रन बना चुके हैं
बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा है. वे अब तक लीग में 184 मुकाबले खेल चुके हैं. 25 की औसत से 2159 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक भी जड़ा हैं. वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 30 की औसत से 114 विकेट झटके हैं. तीन बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. वे चेन्नई की ओर से तीन बार खिताब जीतने वाली टीम में भी शामिल थे.