नई दिल्ली. लसिथ मलिंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग में ज्यादातर मुकाबले मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले है. इस गेंदबाज ने 122 मैचों में 170 विकेट चटकाया है. मलिंगा ने आईपीएल के करियर में छह बार किसी मैच में 4 विकेट निकाले हैं जबकि एक बार 13 रन देकर 5 विकेट लिए थे. मलिंगा इस बार आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. (फोटो साभार-मुंबई इंडियंस ट्विटर)