- Hindi News
- Career
- SSC MTS 2021| SSC Releases Notification For SSC MTS 2021 Recruitment Exam, Candidates Will Be Able To Submit Application Fee On 05 And 06 April
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC MTS 2021 भर्ती के बारे में जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा कि कैंडिडेट्स बैंक शाखाओं में बैंक चालान के जरिए 05 और 06 अप्रैल 2021 को अपनी एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं। हालांकि, यह चालान 25 मार्च 2021 से पहले जनरेट किया होना चाहिए।
21 मार्च को खत्म हुई थी परीक्षा आवेदन प्रक्रिया
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च को पूरी हो गई थी। कमीशन ने कहा कि 29 मार्च को होली की छुट्टी के कारण कैंडिडेट्स को समय से फीस जमा करने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में कैंडिडेट्स की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
01 जुलाई से शुरू होगी पहले चरण की परीक्षा
SSC ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों में विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में MTS जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 01 जुलाई से आयोजित होने वाली पहले चरण की भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।