- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- 2524 New Cases In Bhopal In Last Four Days, Yet The Number Of Investigations Is Decreasing Rather Than Increasing
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयप्रकाश जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराने आने वाले संदिग्ध लोग आपस में सोशल डिस्टेसिंग भूल कर खड़े हो रहे है। यहां पर अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के कोई इंतजाम नहीं किए गए है।
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर और भोपाल है। राजधानी में पिछले चार दिनों में 2524 नए मामले सामने आए है। इसके बावजूद संक्रमण को रोकने के लिए जांचों की संख्या बढ़ाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है।
भोपाल में प्रतिदिन औसतन 3 हजार के आसपास ही कोरोना की जा रही है। भोपाल में 1 अप्रैल को 2467 लोगों के सैंपल की जांच की गई। इसमें 499 लोग संक्रमित मिले। वहीं, 2 अप्रैल को 2500 लोगाें की जांच की गई। इसमें 502 संक्रमित मिले। संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के बावजूद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जांच की संख्या बढ़ाने को गंभीर नहीं दिख रहा है। जबकि केन्द्र सरकार लगातार संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए संक्रमितों की पहचान करने ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग, संक्रमित को आईसोलेट और उसकी कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दे रही है। इस दिशा में कोई काम होता नहीं दिख रहा है।
फीवर क्लीनिक में ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
जयप्रकाश अस्पताल के फीवर क्लीनिक में कोरोना सैंपल की जांच कराने आने वाले संदिग्ध मरीज ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिख रहे है। यहां पर अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर भी कोई खास इंतजाम नहीं है। इसके कारण भी कई लोगों के संक्रमित होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
संक्रमितों के आकड़े भी छिपाने का आरोप
भोपाल में कोरोना संक्रमितों के रोजाना करीब 500 नए मामले सामने आ रहे है। जबकि सूत्रों की माने तो यह आकड़े और ज्यादा है। सरकार प्रतिदिन 100 से 150 संक्रमितों की रिपोर्ट को पेडिंग कर रही है। इसके पीेछ अधिकारियों का तर्क है कि लोगों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर भय की स्थिति न बने।
तारीख | जांच | नए केस |
2 अप्रैल | 2500 | 502 |
1 अप्रैल | 2467 | 528 |
31 मार्च | 3500 | 499 |
30 मार्च | 3800 | 498 |
29 मार्च | 3000 | 497 |