- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- CM Shivraj Will Inaugurate The Virtual Program, This Sub Station Built At A Cost Of 30 Crores Will Benefit The Area’s One Lakh Population, Army And Industrial Areas
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
30 करोड़ की लागत से 220 केवी सब स्टेशन गोराबाजार का आज सीएम करेंगे लोकार्पण।
- नया गांव 220 सब स्टेशन पर शहर की निर्भरता होगी कम, आकस्मिक फॉल्ट पर मिलेगा सप्लाई का विकल्प
- शहर की एक तिहाई आबादी को मिलेगी राहत, गोराबाजार सब स्टेशन में 33 केवी के चार फीडर भी तैयार किए गए हैं
शहर में अब बिजली सप्लाई कभी बाधित नहीं होगी। नया गांव 220 केवी सब स्टेशन या विनोबा भावे में कोई फाल्ट भी आता है, तो गोराबाजार के नए 220 केवी सब स्टेशन से सप्लाई होगी। 30 करोड़ की लागत से तैयार इस नए सब स्टेशन का शनिवार तीन अप्रैल को सीएम शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल कार्यक्रम में लोकार्पण करेंगे। इस सब स्टेशन से सैन्य क्षेत्रों के अलावा उद्योगों को भी भरपूर बिजली मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार शहर के लगभग एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अब बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। वोल्टेज, ट्रिपिंग की दिक्कतें नहीं सताएगी। दरअसल ये संभव होगा गोराबाजार में 30 करोड़ की लागत से बनकर तैयार नए 220 केवी के नए सब स्टेशन से। इस सब स्टेशन के तैयार होने से बिजली वितरण कंपनी के पास अब दोहरे विकल्प होंगे। अभी तक शहर की बिजली सप्लाई नया गांव 220 केवी और विनोबा भावे स्थित 132 केवी सब स्टेशन से होती थी। इसमें से किसी एक में भी तकनीकी फाल्ट आने पर शहर में पावर कट करना पड़ता था।
अब फाल्ट आने पर गोराबाजार सब स्टेशन से सप्लाई का मिलेगा नया विकल्प
अब गोराबाजार के नए बने इस सब स्टेशन से पावर सप्लाई ट्रांसफर हो जाएगी। इस सब स्टेशन में 33 केवी के चार फीडर भी तैयार किए गए हैं। इस सब स्टेशन से मनेरी औद्याेगिक क्षेत्र को भी फायदा होगा। इस सब स्टेशन के तैयार होने से केंट, कटंगा, सैन्य एरिया, बिलहरी, तिलहरी, गोराबाजार, सिविल लाइंस, बरेला तक के सामान्य उपभोक्ताओं के साथ एचटी लाइन उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
दोपहर 1.30 बजे सीएम करेंगे वर्चुटल लोकार्पण
सीएम शिवराज सिंह चाैहान शनिवार दोपहर 1.30 बजे वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, सुशील तिवारी, नंदनी मरावी, लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, संजय यादव, विनय सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।