- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Cow Dynasty Was Carrying The Container From Rajasthan To Hyderabad, Was Caught By The Gauraksha Commando Force In Malathoun.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा।
- मालथौन थाना क्षेत्र का मामला, कंटेनर से 42 गोवंश बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
मालथौन थाना क्षेत्र में गौरक्षा कमांडो फोर्स ने गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है। सूचना पर मालथौन पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को जब्त किया। सूचना के अनुसार कंटेनर (आरजे 18 जीए 9981) में राजस्थान के दौसा जिले से गोवंश भरकर हैदराबाद ले जाया जा रहा था। इसी बीच मालथौन गौरक्षा कमांडो फोर्स को मामले की सूचना मिली। खबर मिलते ही फोर्स के लोग मालथौन के पास सड़क पर घात लगाकर बैठ गए। कंटेनर नजर आते ही उसे रोका और तलाशी ली तो गोवंश भरा हुआ था।
तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर और 42 गोवंश को जब्त किया। वहीं कंटेनर में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई में जब्त गोवंश को खिमलाश गौशाला में भेजा गया है। मालथौन थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर से 42 बछड़े जब्त किए गए। वहीं दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।