दमोह का दंगल: दमोह उपचुनाव की आज होगी तस्वीर साफ, कितने उम्मीदवार रहेंगे मैदान में, नामांकन वापसी की प्रक्रिया आज

दमोह का दंगल: दमोह उपचुनाव की आज होगी तस्वीर साफ, कितने उम्मीदवार रहेंगे मैदान में, नामांकन वापसी की प्रक्रिया आज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Damoh By election Will Be Clear Today, How Many Candidates Will Be In The Fray, Nomination Withdrawal Process Today

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • दमोह विधानसभा उपचुनाव में 34 उम्मीदवारों ने जमा किए हैं नामांकन, इसमें से 28 है निर्दलीय

दमोह विधानसभा-55 के उपचुनााव में चुनाव लड़ने के लिए 34 अभ्यार्थियों ने नामांकन फार्म जमा किए हैं। इसमें से 28 उम्मीदवार निर्दलीय है। वहीं इस बार तीन महिला उम्मीदवारों ने भी नामांकन फार्म जमा किया है। चुनाव प्रक्रिया के चलते शनिवार को नाम वापसी का आखिरी दिन है। सुबह से नामांकन वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा नामांकन फार्म वापस लेने की चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि शनिवार शाम तक दमोह उपचुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी कि कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। इसके अलावा शनिवार रात तक सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हो का वितरण किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों ने अपनी अनुसार चुनाव चिन्ह की मांग की है।

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार दमोह उपचुनाव में अब तक प्रमुख दलों द्वारा महिला प्रत्याशी नहीं उतारी है। दमोह सीट पर वर्ष 1951 से 2018 तक भाजपा हो या फिर कांग्रेस किसी ने महिलाओं को मौका नहीं दिया। लेकिन इस बार तीन महिलाएं मैदान में उतरी है।

निर्दलीय बिगाड़ेंगे प्रमुख दलों के गणित

राजनीतिक जानकारों के अनुसार इस बार उपचुनाव में 28 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म जमा किए हैं। इसमें से कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों की क्षेत्र में अच्छी पकड़ और पहुंच है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार निर्दलीय प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस की जीत का गणित बिगाड़ सकते हैं। माहौल को देखते हुए पार्टियों कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों से नामांकन वापस लेने को लेकर चर्चा कर रही हैं। हालांकि चुनाव की तस्वीर शाम तक साफ होगी। उधर, भाजपा और कांग्रेस ने जीत के लिए अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दी है। गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link